राजग की होगी सत्ता में वापसीः सुषमा
नयी दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने आज संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के इस दावे को चुनौती दी कि अगले चुनाव में संप्रग सत्ता में वापस लौटेगा और दावा किया कि चुनाव के बाद राजग की सत्ता में वापसी होगी. आज दिन में यहां एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं के साथ बातचीत […]
नयी दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने आज संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के इस दावे को चुनौती दी कि अगले चुनाव में संप्रग सत्ता में वापस लौटेगा और दावा किया कि चुनाव के बाद राजग की सत्ता में वापसी होगी.
आज दिन में यहां एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं के साथ बातचीत में गांधी ने विश्वास व्यक्त किया था कि अगले चुनाव के बाद संप्रग सत्ता में वापस लौटेगा और सत्तारुढ़ गठबंधन द्वारा जनता को दिए गए अधिकार ही उसकी जीत का मार्ग प्रशस्त करेंगे. गांधी के दावे पर उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछने पर स्वराज ने कहा, ‘‘अगले चुनाव के बाद राजग शत प्रतिशत सत्ता में वापसी करेगा.’’
गांधी ने समयपूर्व चुनाव की संभावना से भी इंकार करते हुए कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य कार्यकाल पूरा करना है.’’ भाजपा की मांग है कि आर्थिक मंदी, रुपए की गिरती कीमत, घोटालों की कतार और कई घोटालों में केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने के चलते सरकार को ताजा जनाधार हासिल करना चाहिए.