चुनाव के डर से खाद्य सुरक्षा विधेयक का विरोध कर रहे हैं मोदी: कांग्रेस

वडोदरा : गुजरात कांग्रेस ने खाद्य सुरक्षा विधेयक पर सीधे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चिट्ठी लिखने को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज प्रहार किया. गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अजरुन मोढवाडिया ने कहा कि मोदी को डर है कि इस विधेयक से चुनाव के दौरान कांग्रेस को फायदा होगा, इसीलिए वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2013 9:22 PM

वडोदरा : गुजरात कांग्रेस ने खाद्य सुरक्षा विधेयक पर सीधे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चिट्ठी लिखने को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज प्रहार किया. गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अजरुन मोढवाडिया ने कहा कि मोदी को डर है कि इस विधेयक से चुनाव के दौरान कांग्रेस को फायदा होगा, इसीलिए वह इसका विरोध कर रहे हैं.

वडोदरा जिला कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष वीनूभाई पटेल के स्वागत में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए मोढवाडिया ने कहा, ‘‘मोदी गुजरात के 2.25 करोड़ लोगों को खाद्य सुरक्षा से वंचित रखना चाहते हैं. यह उनका असली ‘गरीब विरोधी’ रंग दर्शाता है. बड़े कार्पोरेट घरानों के हितों की रक्षा में ही बस उनकी रचि है.’’

उन्होंने कहा कि मोदी गरीबों का वोट कांग्रेस को मिलने के डर से चिंतित हैं. इसी वजह से उन्होंने इस विधेयक का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर इस पर मुख्यमंत्रियों से परामर्श की मांग की.

मोढवाडिया ने कहा कि केंद्र ने जब इस मुद्दे पर मुख्यमंत्रियों की राय मांगी, तब तो मोदी ने कभी जवाब नहीं दिया. खाद्य सुरक्षा विधेयक लागू होने से राज्य पर अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ने के मोदी के दावों का जिक्र करते हुए उन्होंने नरेंद्र मोदी से पूछा कि क्यों उनकी सरकार कार्पोरेट घरानों को भारी आर्थिक छूट देती है.

Next Article

Exit mobile version