गिरिराज के बयान पर वाड्रा ने भी जतायी कड़ी आपत्ति
नयी दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर गिरिराज सिंह के बयान का पार्टी पुरजोर विरोध कर रही है. सोनिया के दामाद रॉबर्ट वाड्रा भी इस बयान का विरोध करने के लिए सामने आये हैं. वाड्रा ने सोशल मीडिया पर गिरिराज के बयान पर आपत्ति जतायी. वाड्रा ने फेसबुक पर लिखा, एक केंद्रीय मंत्री के सोनिया […]
नयी दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर गिरिराज सिंह के बयान का पार्टी पुरजोर विरोध कर रही है. सोनिया के दामाद रॉबर्ट वाड्रा भी इस बयान का विरोध करने के लिए सामने आये हैं. वाड्रा ने सोशल मीडिया पर गिरिराज के बयान पर आपत्ति जतायी. वाड्रा ने फेसबुक पर लिखा, एक केंद्रीय मंत्री के सोनिया जी पर दिए बयान से वो आहत हैं. वाड्रा ने अपनी पीड़ा जताते हुए लिखा है कि एक ऐसी महिला जिसके परिवार के लोगों ने देश के लिए अपनी जान दे दी, उसके बारे में केंद्रीय मंत्री का ये बयान सदमे जैसा है.
ये सरकार उनका सम्मान नहीं कर सकती है. इस पोस्ट में वाड्रा ने सवाल खड़ा करते हुए पूछा है कि अगर ये सरकार महिलाओं के बारे में ऐसा सोचती है तो फिर देश के महिलाओं के बारे में उनकी क्या राय होगी. गिरिराज के बयान पर काफी हंगामा मचा है. टीवी डिबेट्स में भी भाजपा के प्रवक्ता बचाव की मुद्रा में नजर आ रहे हैं.
हालांकि सभी एक सुर में गिरिराज के बयान का खंडन कर रहे हैं पार्टी ने पहले ही उनके बयान से किनारा कर लिया है. गौरतलब है कि गिरिराज सिंह ने एक अनौपचारिक बातचीत में यह कह दिया था कि अगर राजीव गांधी किसी नाइजीरियन महिला से शादी करते तो क्या कांग्रेसी उसे स्वीकार करते.