एचपीसीएल रिफाइनरी में आग: उच्च स्तरीय जांच की मांग की

विशाखापत्तनम: तेलगु देशम पार्टी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने आज सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपीसीएल) के तेलशोधक एवं पेट्रोरसायन संयंत्र में आग लगने की घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. इस हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है. नायडू ने आज घटनास्थल का दौरा करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2013 1:03 AM

विशाखापत्तनम: तेलगु देशम पार्टी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने आज सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपीसीएल) के तेलशोधक एवं पेट्रोरसायन संयंत्र में आग लगने की घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

इस हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है. नायडू ने आज घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा, एक उच्चस्तरीय विशेषज्ञ समिति से इस हादसे की जांच कराई जानी चाहिए. उन्होंने शहर के विभिन्न अस्पतालों का भी दौरा किया, जहां कल हुए इस हादसे में घायल हुए 39 लोगों का उपचार चल रहा है.

नायडू ने कहा, संयंत्र में प्रभावी प्रबंधन प्रणाली स्थापित करने में नाकाम रहने के कारण एचपीसीएल अधिकारियों को इस हादसे का जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. ऐसा लगता है कि प्रबंधन ने अतीत से कोई सीख नहीं ली है.

Next Article

Exit mobile version