मुंबई:शहर में एक युवा फोटो पत्रकार से बर्बर सामूहिक बलात्कार के मामले में घटना के तीन दिन बाद सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सामूहिक दुष्कर्म की इस वारदात ने समूचे देश को झकझोर कर रख दिया है.चौथे आरोपी कासिम बंगाली को कल देर रात मुम्बई से गिरफ्तार किया गया, जबकि पांचवें आरोपी सलीम अंसारी को आज दिल्ली से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले में पांचवें और अंतिम आरोपी अंसारी को मुम्बई पुलिस की अपराध शाखा ने राष्ट्रीय राजधानी से गिरफ्तार किया जिसे मुम्बई लाया जा रहा है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस को इस गिरफ्तारी के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी. इससे पूर्व, पुलिस ने कल दो आरोपियों विजय जाधव और सिराज रहमान को गिरफ्तार किया था.
शुक्रवार को गिरफ्तार किये गये चांद बाबू सत्तात शेख उर्फ मोहम्मद अब्दुल (19) व विजय जाधव को शनिवार को दादर में भोइवाडा अवकाश अदालत में पेश किया गया, जहां से इन्हें 30 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. इस बीच घटना के विरोध में जनता का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. बलात्कार के बाद विपक्ष के निशाने पर आये महाराष्ट्र के गृह मंत्री आरआर पाटील ने कहा है कि वह चौबीसों घंटे व्यक्तिगत रूप से मामले की जांच की निगरानी कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि तीसरे आरोपी सिराज रहमान (25) को देर शाम मुंबरा इलाके से गिरफ्तार किया गया. उसे रविवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किये जाने की संभावना है. इससे पूर्व विजय जाधव को मदनपुरा इलाके से अपराध शाखा ने एक वीडियो पार्लर से गिरफ्तार किया. शेष आरोपियों की तलाश के लिए अपराध शाखा को भी लगाया गया है.नगर पुलिस आयुक्त सत्यपाल सिंह ने कहा, ‘जांच सही दिशा में चल रही है. हमें अन्य फरार आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है. जांचकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ तमाम सुबूत जमा कर लिये हैं. हम जल्द ही एक व्यापक आरोप पत्र दाखिल करनेवाले हैं.’
इस बीच, शिव सैनिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने अदालत के बाहर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ नारे लगाये. कई महिला संगठनों ने एनएम जोशी मार्ग थाने में बर्बर सामूहिक बलात्कार के खिलाफ मोरचा निकाला. वहीं, उस अस्पताल, जहां बलात्कार की शिकार लड़की को भरती कराया गया है, का कहना है कि उसकी हालत में सुधार हो रहा है.
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य निर्मला सामंत प्रभावलकर ने जसलोक अस्पताल में पीड़िता से मुलाकात करने के बाद कहा, ‘वह जख्मों एवं सदमे से उबर रही हैं. वह सदमे से अभी पूरी तरह नहीं उबरी हैं, लेकिन वह शांत हैं.’
पीड़िता ने रेपिस्टों के लिए मांगी उम्रकैद की सजा
बलात्कार से जीवन खत्म नहीं हो जाता. मैं चाहती हूं कि सभी आरोपियों को कड़ा से कड़ा दंड मिले और यथाशीघ्र काम पर लौटना चाहती हूं. जिस अपमान और उत्पीड़न से मैं गुजरी हूं, दरिंदों को उम्र कैद से कम कोई सजा मेरा दर्द कम नहीं कर सकेगी.
लोकसभा में उठा मुद्दा, कल बयान देंगे शिंदे
लोकसभा में भाजपा सांसद गोपीनाथ मुंडे ने मामले को उठाया. उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र सरकार से इस मामले में रिपोर्ट मांगे. वहीं जयाप्रदा ने कहा कि उन्हें लगता था कि मुंबई सुरक्षित है, लेकिन आज वह ऐसा नहीं सोच सकतीं. लोकसभा में सदस्यों ने केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से इस मुद्दे पर बयान देने की मांग की, तो सरकार ने कहा कि शिंदे सोमवार को बयान देंगे.
पाटील-देवड़ा में जुबानी जंग
पांच में से तीन बलात्कारी अब भी फरार हैं. इसी बीच महाराष्ट्र के गृह मंत्री आरआर पाटील और केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा के बीच जुबानी जंग छिड़ गयी है. टीवी रिपोर्ट के मुताबिक, पाटील ने एक बयान जारी कर कहा है कि सुनसान जगहों पर रिपोर्टिग के दौरान महिला पत्रकारों को पुलिस सुरक्षा दी जायेगी. इस पर देवड़ा ने कहा कि पाटील को पुलिस व्यवस्था दुरुस्त करने पर ध्यान देना चाहिए.
रिपोर्टिग करने जाने से पहले पुलिस को बताएं : लालू
लोकसभा में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि रात में रिपोर्टिग के लिए जाने से पहले महिला रिपोर्टरों को पुलिस को सूचित करना चाहिए, ताकि उनकी सुरक्षा का ख्याल रखा जा सके.
सिंगापुर में भारतीय मूल के व्यक्ति को 12 वर्ष की सजा
इधर, सिंगापुर में भारतीय मूल के शिव कुमार सेल्वराजा को अपनी कार की पिछली सीट पर 16 वर्षीय किशोरी से बलात्कार करने के लिए 12 वर्ष जेल और 12 कोड़े मारने की सजा सुनायी गयी है. ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने बताया कि यहां हाइकोर्ट में सेल्वराजा को बलात्कार के आरोप, जबकि दो अन्य को ओरल सेक्स के आरोप में दोषी करार दिया गया. यद्यपि जस्टिस चू हान टेक ने शिव कुमार को उस आरोप से बरी कर दिया, जिसमें कहा गया था कि उसने लड़की को वाहन में बैठाने के लिए स्वयं को पुलिस अधिकारी बताया था.
परिजनों का दावा अब्दुल नाबालिग
अब्दुल की दादी सारनाबाई ने एक प्रमाण पत्र पेश कर दावा किया कि अब्दुल नाबालिग है. उसकी जन्म तिथि 26 फरवरी 1997 है. यह साबित हुआ, तो वह कड़ी सजा से बच जायेगा. सुधार गृह में तीन वर्ष ही बिताने होंगे. उधर, पुलिस ने कहा कि चांद 19 वर्ष का है. परिवार उसे बचाने की कोशिश कर रहा है. सजा से बचने के लिए चांद ने दस्तावेजों से छेड़छाड़ की, जिसमें कम से कम सात वर्ष कैद की सजा हो सकती है. उधर, सुनवाई के दौरान अब्दुल के चेहरे पर पछतावा नहीं था. सुनवाई के दौरान जम्हाई लेते देखा गया.
मुंबई गैंग रेप जघन्य अपराध है. घटना से मुझे काफी दु:ख और पीड़ा पहुंची है.
सोनिया गांधी
रेपिस्टों को मौत की सजा होनी चाहिए. ‘निर्भया’ के रेपिस्टों को कड़ा दंड मिला होता, तो अपराधियों को सबक मिलता.
सुषमा स्वराज
टेलीविजन की अश्लीलता, रहन-सहन और पहनावे पर भी ध्यान देना होगा. सिर्फ कानून बनाने से यह नहीं रुकेगा. लड़कियों को पहनावे का ख्याल रखना होगा.
नरेश अग्रवाल
2013 : चर्चित घटनाएं
15 मार्च : मध्यप्रदेश के दतिया में स्विटजरलैंड की पर्यटक से छह लोगों ने गैंग रेप किया
चार जून : हिमाचल के मनाली में अमेरिकी पर्यटक से गैंग रेप
22 जून : मेंगलोर मेडिकल की छात्र से गैंग रेप
11 अगस्त : बिलासपुर के निकट हावड़ा-कुर्ला एक्सप्रेस में सात वर्षीय बच्ची से बलात्कार