बारामूला में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, दो जवान शहीद

जम्मू : बारामूला जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां के तंगमार्ग क्षेत्र में दो आतंकियों के छुपे होने की खबर के बाद सुरक्षबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया जिसके बाद एक घर के अंदर से फायरिंग की गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2015 9:48 AM

जम्मू : बारामूला जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां के तंगमार्ग क्षेत्र में दो आतंकियों के छुपे होने की खबर के बाद सुरक्षबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया जिसके बाद एक घर के अंदर से फायरिंग की गई.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुंजेर गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने क्षेत्र की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के गोलीबारी शुरु करने पर मुठभेड शुरु हो गई. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और घायल हुए एक सैनिक ने अस्पताल में दम तोड दिया.

अधिकारी ने बताया इसमें एक नागरिक घायल हुआ है. उन्होंने बताया कि जिस मकान में आतंकवादी छिपे हैं, उसे घेर लिया गया है और भीषण गोलीबारी जारी है. आतंकवादियों की संख्या कम से कम दो हो सकती है.

गौरतलब है कि खुफिया एजेंसी ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि कश्‍मीर के बाढ़ का फायदा उठाकर आतंकी भारतीय सीमा में प्रवेश करने के फिराक में हैं.आइबी ने कहा है कि करीब 10 से 11 आतंकी पीओके में ठहरे हुए हैं और वे बाढ का फायदा उठाकर भारत में आतंकी गतिविधि को अंजाम देना चाहते हैं. इसमें पाकिस्तानी सेना उनकी मदद कर रही है.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही सेना की वर्दी में आये आतंकियों ने कठुआ जिले के राजबाग पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया था. इस हमले में दो पुलिस कर्मी शहीद हो गये थे.

Next Article

Exit mobile version