नीमच, मुजफ्फरपुरः सोनिया गांधी पर दिये गये विवादित टिप्पणी को लेकर मुजफ्फरपुर की एक कोर्ट ने गिरिराज सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. मुजफ्फरनगर की सीजेएम कोर्ट ने कांग्रेस के एक नेता की शिकायत पर विचार करते हुए उसपर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये.
गिरिराज सिंह का सोनिया गांधी को लेकर किया गया विवादित टिप्पणी और तूल पकडता जा रहा है. कांग्रेस नेताओं ने आज गिरिराज के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेडा. इधर मुंबई में भी इसको लेकर विरोध जताया जा रहा है. कांग्रेस मोदी विरोधी नारे लगाये.
इसके पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भाजपा नेता और केंद्र सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर पहली बार चुप्पी तोडते हुए कहा कि हम संकीर्ण मानसिकता के लोगों पर कुछ नहीं बोलना चाहतीं.सोनिया ने कहा कि ऐसे बयानों पर टिप्पणी करना मुनासिब नहीं है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज यहां जिले के प्राकृतिक आपदा प्रभावित किसानों से मुलाकात की और उनको आश्वस्त किया है कि वह उनके अधिकारों के लिए लडेंगी और सुनिश्चित करेंगी कि उन्हें पर्याप्त मुआवजा मिले.
किसानों से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में गिरिराज सिंह के बयान को लेकर सवाल पूछे जाने पर सोनिया गांधी ने सबसे पहले तो पूछा कि उन्होंने क्या कहा, फिर कहा उनकी सोंच संकीर्ण है और मैं संकीर्ण मानसिकता वाले लोगों के बारे में कुछ नहीं बोलना चाहती.
गौरतलब है कि गिरिराज सिंह ने एक अनौपचारिक बातचीत में कहा था कि अगर राजीव गांधी ने किसी नाइजीरियन महिला से शादी की होती तो क्या कांग्रेसी उसे स्वीकारते ? उनके इस बयान का कांग्रेस ने भारी विरोध किया है. कांग्रेस के अलावा आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी उसे गंदा बयान कहा.