नयी दिल्ली : आगामी आठ अप्रैल को केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा जिसमें चार नए मंत्रियों को शामिल किये जाने की संभावना है. सूत्र के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस विस्तार में पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. शिवसेना के अनिल देसाई को भी मंत्रिमंडल में जगह दिये जाने की खबर है.
महबूबा मुफ्ती को कैबिनेट में शामिल कर पीएम नरेंद्र मोदी एक तीर से कई शिकार करेंगे. एक तो महबूबा नरेंद्र मोदी सरकार की अहम मुसलिम महिला चेहरा बन जायेंगी. दूसरा केंद्रीय सरकार में शामिल होने पर पीडीपी द्वारा जम्मू कश्मीर में खडी की जाने वाली समस्याएं कम होंगी. क्योंकि ऐसे में राज्य या राज्य सरकार ही नहीं बल्कि केंद्र व केंद्र सरकार के प्रति भी उसकी जिम्मेवारी सुनिश्चित हो जायेगी.
इसके अलावा राजस्थान और महाराष्ट्र से एक-एक मंत्री बनाए जाएंगे. इस बीच एक बडी जानकारी है कि इस विस्तार में दो मंत्रियों की कैबिनेट से छुट्टी भी हो सकती है. प्रधानमंत्री मोदी नौ अप्रैल से यूरोप और कनाडा की यात्रा पर जा रहे हैं और इसलिए संभावना है कि उसके पहले वे चाहेंगे कि मंत्रिमंडल का विस्तार कर लिया जाए.
खबर है कि इन दोनों मंत्रियों को हटाकर पार्टी में कोई बडी जिम्मेदारी दी जा सकती है. बिहार, यूपी, प बंगाल जैसे राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह फैसला लिए जाने की संभावना है.