राकांपा ने आर आर पाटिल का स्मारक बनाने की मांग की
मुंबई: विपक्षी राकांपा ने मांग की है कि पार्टी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री दिवंगत आर आर पाटिल के लिए राज्य सरकार एक स्मारक का निर्माण करवाए. पाटिल का इस साल फरवरी में निधन हो गया था. राकांपा विधानपार्षद प्रकाश गाजभिये ने राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा के दौरान […]
मुंबई: विपक्षी राकांपा ने मांग की है कि पार्टी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री दिवंगत आर आर पाटिल के लिए राज्य सरकार एक स्मारक का निर्माण करवाए. पाटिल का इस साल फरवरी में निधन हो गया था. राकांपा विधानपार्षद प्रकाश गाजभिये ने राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा के दौरान कल इसकी मांग की.
उन्होंने कहा, ‘‘अगर सरकार शिवसेना के सुप्रीमो दिवंगत बालासाहेब ठाकरे और भाजपा के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे का स्मारक बनवा सकती है तो सरकार आर आर पाटिल के लिए स्मारक बनाने पर क्यों नहीं विचार कर सकती, जिन्होंने डांस बार पर प्रतिबंध लगाने का साहस दिखाया और संत गडगेबाबा ग्राम स्वच्छता अभियान और महात्मा गांधी तांतमुक्ति अभियान जैसे क्रांतिकारी कार्यक्रम लागू कराए.’’