‘नालंदा विश्वविद्यालय को ‘वर्ल्ड हेरिटेज साइट’ के रुप में स्थापित करने की प्रकिया चल रही है’
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय के ‘वर्ल्ड हेरिटेज साइट’ के रुप में स्थापित होने की प्रक्रिया चल रही है. इससे पूरे इलाके में स्थित अन्य पर्यटन केंद्रों का भी काफी विकास होगा. भगवान महावीर के जन्मोत्सव के अवसर पर आज आयोजित कुण्डलपुर महोत्सव के अवसर पर नीतीश ने […]
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय के ‘वर्ल्ड हेरिटेज साइट’ के रुप में स्थापित होने की प्रक्रिया चल रही है. इससे पूरे इलाके में स्थित अन्य पर्यटन केंद्रों का भी काफी विकास होगा.
भगवान महावीर के जन्मोत्सव के अवसर पर आज आयोजित कुण्डलपुर महोत्सव के अवसर पर नीतीश ने उपरोक्त बातें कहीं.उन्होंने कहा कि भगवान महावीर के उपदेशों के अनुकरण एवं आत्मसातीकरण से ही मानवता का कल्याण हो सकता है. उनका अहिंसा परमो धर्म: एवं जीओ और जीने दो का संदेश आज और अधिक प्रासंगिक हो गया है. हमलोगों को उनके बताये मार्ग पर चलने की जरुरत है.
नीतीश ने कहा कि बिहार का इतिहास मानवता का इतिहास रहा है. हमलोगों को सभी धर्मो के प्रति श्रद्धा रखनी चाहिये. उन्होंने कहा कि नालंदा की धरती सर्वधर्म सम्भाव का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करती है. पूरे विश्व में ज्ञान की रोशनी फैलाने वाले नालंदा विश्वविद्यालय, पावापुरी, राजगीर, सूर्य उपासना का स्थल बडगांव, विश्व शांति स्तूप सहित अन्य ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थलों के वजह से नालंदा दुनिया में प्रसिद्ध है.
नीतीश ने कहा कि भगवान बुद्ध एवं महावीर की इस धरती पर आने वाले लोग पूरी दुनिया में प्रेम एवं शांति का संदेश फैलायें, ऐसी हम आशा करते हैं. दुनिया में अनेक तरह के विवाद एवं संघर्ष चल रहे हैं, पर संघर्ष से किसी समस्या का समाधान नहीं होता है. उन्होंने लोगों से शांति एवं सद्भाव से जीने की अपील की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कुल 32 करोड रुपये की लागत बने 12 पंचायत सरकार भवन, 13 विद्यालय भवन, बिहारशरीफ नगर निगम की दो योजनाओं तथा चार प्रखंडों में पंचायत स्तरीय भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्रों का उद्घाटन किया.
महावीर जयन्ती के अवसर पर वैशाली जिला में आयोजित वैशाली महोत्सव का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बोधगया में भगवान बुद्ध को लेकर जिस प्रकार से अंतराष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं उसी तर्ज पर वैशाली महोत्सव को भी विश्वस्तर पर मनाया जायेगा.
इस अवसर पर नीतीश ने 131 करोड रुपये की लागत से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास रिमोट कंट्रोल के जरिए किया. नीतीश ने कहा कि बिहार में पर्यटकों का आना दिन-प्रतिदिन बढता ही जा रहा है. अभी दो करोड पर्यटक प्रतिवर्ष बिहार आते हैं और इसमें बढोत्तरी होने की संभावना है.
इस अवसर पर महनार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अच्युतानंद के अपने संबोधन के दौरान बिहार में विकास की गति धीमी होने का आरोप लगाए जाने पर जदयू कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरु कर दिया. जदयू कार्यकर्ताओं के हंगामे के कारण उन्हें उन्हें अपना भाषण जल्द ही समाप्त करना पडा.समारोह की अध्यक्षता बिहार के पर्यटन मंत्र्री जावेद इकवाल ने किया.