खेमका के तबादले पर ‘आप’ ने साधा हरियाणा की भाजपा सरकार पर निशाना

नयी दिल्ली: व्हिसलब्लोअर आईएएस अधिकारी अशोक खेमका के तबादले पर आम आदमी पार्टी (आप) ने आज भाजपा की अगुवाई वाली हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया कि वह राज्य में ‘‘माफिया’’ को संरक्षण देकर ‘‘ईमानदार’’ अधिकारियों को परेशान कर रही है. पार्टी ने दावा किया कि हरियाणा परिवहन विभाग के आयुक्त सह सचिव का पदभार संभाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2015 2:36 AM

नयी दिल्ली: व्हिसलब्लोअर आईएएस अधिकारी अशोक खेमका के तबादले पर आम आदमी पार्टी (आप) ने आज भाजपा की अगुवाई वाली हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया कि वह राज्य में ‘‘माफिया’’ को संरक्षण देकर ‘‘ईमानदार’’ अधिकारियों को परेशान कर रही है. पार्टी ने दावा किया कि हरियाणा परिवहन विभाग के आयुक्त सह सचिव का पदभार संभाल रहे खेमका ने परिवहन माफिया के खिलाफ अभियान शुरु किया था जिससे सत्ता के गलियारों में खलबली मच गई और करियर में 46वीं बार उनका तबादला कर दिया गया.

‘आप’ ने एक बयान में कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस की भुपिंदर सिंह हुड्डा सरकार द्वारा खेमका को परेशान किए जाने को हरियाणा में चुनावी मुद्दा बनाने वाली भाजपा राज्य में माफिया को बचाने के लिए वही हथकंडे अपना रही है.’’ पार्टी ने भाजपा को याद दिलाने की कोशिश की कि खेमका वही अधिकारी हैं जिन्होंने रॉबर्ट वाड्रा के जमीन करारों को उजागर किया था और उनके खिलाफ कार्रवाई की थी.’’

Next Article

Exit mobile version