रेलवे को पूर्णतया पारदर्शी बनाने के लिये काम कर रही है सरकार : प्रभु
जयपुर: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि उनकी सरकार रेलवे को पूर्णतया पारदर्शी बनाने के लिये काम कर रही है और उसके लिये मंत्रलय ने एक प्रणाली तैयार की है.प्रभु ने आज रात यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि, ‘‘अब समय आ गया है कि भारतीय रेलवे के कामों में पूर्णतया पारदर्शिता हो […]
जयपुर: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि उनकी सरकार रेलवे को पूर्णतया पारदर्शी बनाने के लिये काम कर रही है और उसके लिये मंत्रलय ने एक प्रणाली तैयार की है.प्रभु ने आज रात यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि, ‘‘अब समय आ गया है कि भारतीय रेलवे के कामों में पूर्णतया पारदर्शिता हो जिसमें टिकट बुकिंग, कारगो और टेंडर्स शामिल है.
इसके लिये हमने एक सिस्टम तैयार किया है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि रेलवे के कार्यकलापों में पूर्णतया पारदर्शिता हो.’’ प्रभु आज जयपुर-अजमेर राजमार्गा पर मणिपाल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लेने आये थे. रेल मंत्री ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था 8-9 प्रतिशत की दर से विकसित होने का अनुमान है.