12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड कैडर की अलका नीति आयोग में सलाहकार बनीं

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री की अध्यक्षतावाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने संयुक्त सचिव स्तर के 27 अधिकारियों के तबादले को मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जानेवाले गुजरात के वरिष्ठ नौकरशाह जीसी मुर्मू को व्यय विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है. मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, मुर्मू उनके […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री की अध्यक्षतावाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने संयुक्त सचिव स्तर के 27 अधिकारियों के तबादले को मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जानेवाले गुजरात के वरिष्ठ नौकरशाह जीसी मुर्मू को व्यय विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है. मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, मुर्मू उनके प्रधान सचिव थे.

वह प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक भी होंगे, जिसका राजन कटोच के पास अतिरिक्त प्रभार है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व गृह सचिव सुरेश कुमार को रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है. वह अलगाववादी नेता मसरत आलम की रिहाई को लेकर विवादों में आये थे.

झारखंड कैडर और 1988 बैच की आइएएस अधिकारी अलका तिवारी को नीति आयोग में सलाहकार नियुक्त किया गया है. प्रधानमंत्री के निजी सचिव संजीव कुमार सिंगला के पद को बढ़ा कर संयुक्त सचिव स्तर का किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें