महाराष्ट्र के अकोला सरकारी स्कूल में दो शिक्षकों पर 49 छात्राओं को यौन शोषण करने का मामला दर्ज हुआ है. पीडि़त छात्राओं ने इन दोनों शिक्षकों पर यौन शौषण का आरोप लगाया है. इन लड़कियों की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज किया है. वहीं दोनों आरोपी शिक्षकों की पहचान राजन गजभिये और शैलेश रामटेके के रूप में की गई है.
इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल रामावतार सिंह की शिकायत पर या मामला दर्ज किया गया है. स्कूल के रवैये से निराश होकर इन लड़कियों ने मंगलवार को महाराष्ट्र स्टेट वूमेन कमीशन से भी संपर्क किया था. दोनों आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354(a) और प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड फ्रोम सेक्शुअली ऑफेंस ऐक्ट की धारा 7 और 8 के तहत मामला दर्ज किया गया है.