ऑटिज्म के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए होगा मेले का आयोजन

नयी दिल्ली : ऑटिज्म और ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसॉर्डर :एएसडी: की बेहतर समझ में मदद के लिए और समाज में बीमारी के प्रति जागरूकताफैलाने के लिए बाल एवं किशोर कल्याण केंद्र :सीसीएडब्ल्यू: कई कदम उठा रहा है और इन्हीं कोशिशों के तहत यहां एक मेले का आयोजन करेगा. ऑटिज्म और एएसडी दोनों ही मिस्तष्क के विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2015 1:47 PM
नयी दिल्ली : ऑटिज्म और ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसॉर्डर :एएसडी: की बेहतर समझ में मदद के लिए और समाज में बीमारी के प्रति जागरूकताफैलाने के लिए बाल एवं किशोर कल्याण केंद्र :सीसीएडब्ल्यू: कई कदम उठा रहा है और इन्हीं कोशिशों के तहत यहां एक मेले का आयोजन करेगा. ऑटिज्म और एएसडी दोनों ही मिस्तष्क के विकास से जुडी जटिल बीमारियां के समूह के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले आम शब्द हैं. इस साल ‘ऑटिज्म कार्निवल: सेलीब्रेट ऑटिज्म’ मेले का तीसरा संस्करण पांच अप्रैल से शुरु होगा जिसका उद्देश्य नए परिप्रेक्ष्य का निर्माण करना है जो कठिन चिकित्सीय शब्दों से अलग होंगे और आम जनता को बेहतर तरीके से समझ आएंगे.
इस दौरान विशेष प्रतिभा कार्यक्रम, कला एवं शिल्प, खेलों जैसी विविध शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. मेले में अलग अलग स्टॉलों पर विशेष शिक्षा, बोलचाल एवं भाषा संबंधी थेरेपी और व्यवसायिक थेरेपी का प्रदर्शन किया जाएगा. सीसीएडी में एएसडी से पीडित बच्चों के लिए काम कर रहीं सहायक मनोविज्ञानी श्रेया टंडन ने कहा, ‘‘हम लोगों में नए नजरिए का निर्माण करना चाहते हैं जो कठिन चिकित्सीय शब्दों या औपचारिक चिकित्सीय सम्मेलनों से अलग होंगे और आम जनता को बेहतर रुप से समझ आएंगे.’’ मेले में ऑटिज्म के क्षेत्र से जुडे कई बाल रोग विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक, मनोविज्ञानी, छात्र और अनुसंधानकर्ता हिस्सा लेंगे.
ये देश में ऑटिज्म के प्रति नजरिए में बदलाव लाने की कोशिश करेंगे. आयोजकों ने कहा कि मेले में चर्चा के लिए विशेषज्ञों के एक पैनल की शुरुआत की जाएगी. दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के स्कूलों को मेले में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है और करीब 150 छात्रों के इसमें हिस्सा लेने की उम्मीद है. मेले में विशेष बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और टैलेंट शो का भी आयोजन किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version