12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी अभी भी सबसे बेस्ट पीएम, अरविंद केजरीवाल बेस्ट सीएम

इंडिया टुडे और सीसेरो ने संयुक्त रुप से एक ऑपिनियन पोल कराया है जिसका नाम ए मूड ऑफ द नेशन दिया गया है. इस ऑपिनियन पोल में इन दोनों ग्रुपों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 माह के कार्यकाल, वे अभी जनता में कितने लोकप्रिय हैं, कांग्रेस में पीएम के लिए बेहतर उम्मीदवार कौन है, […]

इंडिया टुडे और सीसेरो ने संयुक्त रुप से एक ऑपिनियन पोल कराया है जिसका नाम ए मूड ऑफ द नेशन दिया गया है. इस ऑपिनियन पोल में इन दोनों ग्रुपों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 माह के कार्यकाल, वे अभी जनता में कितने लोकप्रिय हैं, कांग्रेस में पीएम के लिए बेहतर उम्मीदवार कौन है, देश के सबसे बेहतर मुख्यमंत्री कौन हैं आदि से संबंधित सवाल कर अपना सर्वे किया. आइए जानते हैं इस ऑपिनियन पोल में क्या कहा गया है-

ऑपिनियन पोल में 22 फीसदी लोगों ने मोदी के दस माह के कार्यकाल को एक्सेलेंट कहा. 38 फीसदी लोगों ने उनके काम-काज को गुड कहा जबकि 11 फीसदी लोगों ने उनके दस माह के कार्यकाल को पुअर बताया.

सत्ता में आने के बाद मोदी की सबसे बडी उपलब्धि

34 प्रतिशत लोगों ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि में इंप्रूवमेंट हुआ है. 13 फीसदी लोगों ने कहा कि भ्रष्टाचार में कमी मोदी सरकार की सबसे बडी उपलब्धि.

10 महीनों में मोदी ने कैसा काम किया ?

69 फीसदी लोगों ने कहा कि मोदी सरकार ने उम्मीद से बेहतर या फिर उम्मीद के अनुसार काम किया. 25 फीसदी लोगों ने कहा कि मोदी सरकार ने उम्मीद से कम काम किया.

अगर अभी लोकसभा चुनाव हो जाए तो क्या परिणाम होगा

इस पर पोल में कहा गया है कि यदि अभी चुनाव होते हैं तो भाजपा को 27 सीटों का नुकसान होगा और उसे 255 के करीब सीटें मिलेगी. 2014 में बीजेपी को 282 सीटें मिली थी.

कांग्रेस के बारे में कहा गया कि इसे नौ सीटों का फायदा हो सकता है और इसे 53 सीटें मिल सकती है. कांग्रेस ने 2014 में 44 सीटें जीती थी.

मोदी के विदेश दौरे के बारे में सवाल

44 फीसदी लोगों ने कहा कि वह मोदी के विदेश दौरे को पसंद करते हैं और उन्हें दौरे में जाना चाहिए. 39 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें विदेशी दौरा कम करना चाहिए.

क्या कांग्रेस वापसी करेगा

48 फीसदी लोगों ने कहा कि अगले पांच साल में कांग्रेस सत्ता में वापसी कर सकती है. 46 फीसदी ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस को फिर से पटरी पर ला सकते हैं. 13 फीसदी लोगों के लिए सोनिया पहली पसंद है जबकि 11 फीसदी लोग प्रियंका को पीएम पद के लिए बेहतर उम्मीदवार मानते हैं. 20 फीसदी लोग मानते हैं कि राहुल ही पीएम के लिए योग्य उम्मीदवार हैं.

हालांकि 45 फीसदी लोगों का कहना है कि प्रियंका गांधी को राहुल की जगह आगे किया जाना चाहिए.

देश में सबसे बेस्ट मुख्यमंत्री

अरविंद केजरीवाल को 17 फीसदी लोगों ने देश का सबसे बेहतर मुख्यमंत्री बताया. जबकि 8 फीसदी लोगों ने अखिलेश यादव को बेस्ट सीएम बताया. इस, लिस्ट में चंद्राबाबु नायडु, ममता बनर्जी और नवीन पटनायक क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर रहे.

अब तक का सबसे बेस्ट पीएम

30 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी को अब तक का सबसे बेहतर प्रधानमंत्री बताया. पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी को 20 फीसदी लोगों ने बेस्ट पीएम बताया. इंदिरा गांधी तीसरे नंबर पर रही. इन्हें 13 फीसदी लोगों ने बेस्ट पीएम बताया.

क्या मोदी सरकार संघ से नियंत्रित है

इसमें 39 फीसदी लोगों ने कहा कि मोदी अपने फैसले के अनुसार काम करते हैं.

नरेंद्र मोदी के फैशन के बारे में क्या कहना है ?

39 फीसदी लोगों ने कहा कि मोदी का फैशन सेंस गुड है. 29 फीसदी लोगों ने कहा कि उनका फैशन सेंस बैड है. 22 फीसदी लोगों ने कहा कि मोदी के फैशन सेंस के बारे में हम केयर नहीं करते हैं.

मोदी सरकार के कार्यकाल में देश कीअर्थव्यवस्थासुधरी है

36 फीसदी लोगों ने कहा कि दस महीनों में देश की अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है. 29 फीसदी लोगों ने कहा कि कोई सुधार नहीं हुआ है.

किस मुद्दे पर मोदी को पहले ध्यान देना चाहिए

27 फीसदी लोगों ने कहा कि मोदी को पहले महंगाई पर ध्यान देना चाहिए. 24 फीसदी लोगों ने कहा कि पहले भ्रष्टाचार का खात्मा किया जाना चाहिए. 3 फीसदी लोगों ने कहा कि कहा कि मोदी सरकार को पहले अयोध्या में राम मंदिर बनाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें