फोटोशॉप से अश्लील फोटो बनाकर फेसबुक के जरिए लडकियों को ब्लैकमेल करने वाला युवक गिरफ्तार

कानपुर: फेसबुक पर लडकियों से दोस्ती कर उनके फोटो को फोटोशाप से अश्लील फोटो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले एक युवक को पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक नवाबगंज इलाके का रहने वाला है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गोविंदनगर की एक लडकी ने पुलिस से शिकायत की कि दीपक गौड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2015 5:18 PM

कानपुर: फेसबुक पर लडकियों से दोस्ती कर उनके फोटो को फोटोशाप से अश्लील फोटो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले एक युवक को पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक नवाबगंज इलाके का रहने वाला है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गोविंदनगर की एक लडकी ने पुलिस से शिकायत की कि दीपक गौड नामक युवक ने फेसबुक पर उससे दोस्ती करके उसके फोटो मंगवाये और बाद में फोटोशाप से उसमें छेडछाड कर उसे अश्लील फोटो बना दिये और बाद में उसे ब्लैकमेल करने लगा.

इस पर पुलिस ने यह मामला पुलिस की क्राइम ब्रांच की साइबर सेल को दिया. साइबर सेल के सब इंस्पेंक्टर मनिक चंद पटेल के मुताबिक कल रात पकडा गया नवाबगंज का युवक दीपक गौड है. इसने पूछताछ में बताया कि वह कई फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लडकियों से दोस्ती करता था और खुद को बडी कंपनी का आधिकारी बताता था.

जब लडकियां उससे दोस्ती कर लेती थीं तो उन्हें नौकरी दिलाने के बहाने से फेसबुक और व्हाटासअप के जरिये उनसे उनके फोटो मंगवा लेता था फिर उन्हें फोटोशाप पर डालकर उन्हें अश्लील फोटो बना देता था. बाद में लडकी को फोटो भेजता और उससे पैसे की मांग करता और अगर लडकी पैसे देने में आनाकानी दिखाती तो उसके अश्लील फोटो फेसबुक पर डालने की धमकी देता.

क्राइम ब्रांच के मुताबिक इस युवक दीपक के पास से एक मोबाइल फोन, तीन सिम, दर्जन भर फर्जी नामों से ईमेल आईडी , कई लडकियो के अश्लील फोटो व उनके मोबाइल नंबर बरामद हुये हैं. आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version