स्वामी चिन्मयानंद शाहजहांपुर के मुमुक्ष आश्रम में नजरबंद

बरेली : अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा के संयोजक एवं पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को पडोस के जिले शाहजहांपुर में स्थित उनके मुमुक्ष आश्रम में आज सुबह से ही नजरबंद रखा गया है. चिन्मयानंद के मुमुक्ष आश्रम पर आज सुबह से ही पांच दरोगा और 12 पुलिस के जवान तैनात हैं और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2013 4:25 PM

बरेली : अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा के संयोजक एवं पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को पडोस के जिले शाहजहांपुर में स्थित उनके मुमुक्ष आश्रम में आज सुबह से ही नजरबंद रखा गया है.

चिन्मयानंद के मुमुक्ष आश्रम पर आज सुबह से ही पांच दरोगा और 12 पुलिस के जवान तैनात हैं और उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. हालांकि, जिला प्रशासन ने इस संबंध में चुप्पी साध रखी है.

स्वामी चिन्मयानंद ने सम्पर्क करने पर दावा किया कि आश्रम पर तैनात सभी सुरक्षाकर्मी उस समय भी उनके इर्दगिर्द बने रहे जब वे सुबह की सैर पर थे और उनकी आवाजाही पर रोक लगा रखी है.

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से जंगलराज कायम हो गया है.. अराजक और आपराधिक तत्व आजादी से घूम रहे हैं, जबकि सम्मानित लोगों पर पहरे बैठा दिये गये हैं.’’ इससे पूर्व कल रात संवाददाताओं से बातचीत में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया था कि समाजवादी पार्टी सरकार वोट बैंक के लिए प्रदेश का साम्प्रदायिक विभाजन करने पर आमादा है.

उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार शुरु में साधु संतों की 84 कोसी अयोध्या परिक्रमा के लिए तैयार थी. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के वरिष्ठ मंत्री के दबाव में इस परिक्रमा पर प्रतिबंध लगा दिया, जिससे साधु संतों में आक्रोश है.

चिन्मयानंद ने कहा कि जो परिक्रमा अयोध्या से लगे छह जिलों के कुछ गांवों तक ही सिमटी रहने वाली थी. सरकार के विरोध के कारण वह पूरे प्रदेश और देश में फैल गयी है. चिन्मयानंद ने कहा कि इस परिक्रमा का निर्णय संत समाज ने कुंभ मेले में ही कर लिया था और उसकी बकायदा घोषणा की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version