पाक ने पुंछ में किया संघर्षविराम उल्लंघन
जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्षविराम का कल देर रात से अब तक दो बार उल्लंघन करते हुए पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर स्थित भारत की अग्रिम चौकियों पर मोर्टार, रॉकेट और स्वचालित हथियारों से हमला किया. भारत ने भी इसका जवाब दिया. पाकिस्तानी सैनिकों ने आज के संघर्षविराम से पहले कल तीन बार […]
जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्षविराम का कल देर रात से अब तक दो बार उल्लंघन करते हुए पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर स्थित भारत की अग्रिम चौकियों पर मोर्टार, रॉकेट और स्वचालित हथियारों से हमला किया. भारत ने भी इसका जवाब दिया. पाकिस्तानी सैनिकों ने आज के संघर्षविराम से पहले कल तीन बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया था.
रक्षा विभाग के प्रवक्ता कर्नल आर के पाल्ता ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी सेना ने सुबह करीब सवा सात बजे नियंत्रण रेखा से लगते पुंछ सेक्टर के भांबीर गली सब सेक्टर स्थित अग्रिम चौकियों पर बिना उकसावे के गोलाबारी की.’’ उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने अग्रिम चौकियों और नागरिक इलाकों पर छोटे और स्वाचालित हथियारों से गोलाबारी करने के साथ ही मोर्टार दागे.
सीमा की सुरक्षा में तैनात भारतीय सैनिकों ने इसी श्रेणी के हथियारों का इस्तेमाल करते हुए मजबूती से जवाबी कार्रवाई की. इससे दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई. यह गोलीबारी आखिरी रिपोर्ट मिलने तक जारी थी.
कर्नल पाल्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने कल देर रात तीन बजे पुंछ जिले के मेंढर सब सेक्टर में नियंत्रण रेखा से लगते भारतीय ठिकानों को निशाना बनाते हुए बिना उकसावे के गोलाबारी की. उन्होंने बताया कि भारतीय सैनिकों ने भी प्रभावी तरीके से जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से गोलाबारी सुबह छह बजे तक चली.
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में कोई भी सैनिक हताहत नहीं हुआ.’’रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना की ओर से कल रात तारकुंडी अग्रिम क्षेत्रों और नागरिक क्षेत्रों पर गोलाबारी की गई. यह गोलाबारी पूरी रात जारी रही. आखिरी रिपोर्ट मिलने तक क्षेत्र में गोलाबारी जारी थी.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल शाम चिट्टी बाकरी अग्रिम क्षेत्र में गोलाबारी में मोहम्मद खलील नाम का एक बच्चा गोले का छर्रा लगने से घायल हो गया है. पाकिस्तानी सैनिकों ने कल नियंत्रण रेखा पर पुंछ के अग्रिम क्षेत्र स्थित भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की थी और यह गोलीबारी सात बजे से सात बजकर 40 मिनट तक चली. यद्यपि इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ.
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने बालकोट क्षेत्र में नियंत्रण रेखा से लगती भारत की अग्रिम चौकियों पर कल रात 07.10 बजे गोलाबारी की. दोनों ओर से गोलाबारी रात साढ़े 10 बजे तक जारी रही. इसमें हालांकि कोई भी हताहत नहीं हुआ.
पाकिस्तानी सैनिक छह अगस्त के बाद से प्रतिदिन संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहे हैं. छह अगस्त को उसके विशेष बलों ने पुंछ में पांच भारतीय सैनिकों की हत्या कर दी थी. इस वर्ष एक जनवरी से अब तक पाकिस्तान की ओर से 80 बार संघर्षविराम का उल्लंघन हो चुका है. रक्षा मंत्री ने हाल में कहा है कि सेना को नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम उल्लंघन से निपटने के लिए खुली छूट दे दी गई है.