जगन की उपवास की घोषणा के बाद जेल की सुरक्षा बढायी गयी
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के विभाजन के विरोध में वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी द्वारा अनिश्चितकालीन उपवास पर जाने की घोषणा के बाद चंचलगुड़ा केंद्रीय कारागार के आसपास की सुरक्षा आज बढ़ा दी गयी. रेड्डी इसी जेल में बंद हैं. हालांकि जेल के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें इस उपवास के बारे में जगन […]
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के विभाजन के विरोध में वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी द्वारा अनिश्चितकालीन उपवास पर जाने की घोषणा के बाद चंचलगुड़ा केंद्रीय कारागार के आसपास की सुरक्षा आज बढ़ा दी गयी. रेड्डी इसी जेल में बंद हैं. हालांकि जेल के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें इस उपवास के बारे में जगन से कोई जानकारी नहीं मिली है.
चंचलगुड़ा जेल के अधीक्षक बी सैदैया ने कहा, ‘‘उन्होंने (जगन) अपने उपवास को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. उन्हें लिखित में हमें सूचना देनी होंगी लेकिन अब तक हमें कोई पत्र नहीं मिला है.’’ जगन द्वारा आज सुबह नाश्ता नहीं किए जाने की खबरों के बीच जेल अधिकारी ने कहा, ‘‘12 घंटों के बाद ही हम उनके उपवास को लेकर आधिकारिक रुप से कोई बयान दे सकते हैं.’’
एक दूसरे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि एहतियाती उपाय के तौर पर चंचलगुड़ा केंद्रीय कारागार के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गयी. यहां अतिरिक्त पुलिसकर्मी एवं अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं. जगन भ्रष्टाचार के मामलों में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद पिछले साल 27 मई से इस जेल में बंद हैं.