राष्ट्रपति का प्रस्तावित देहरादून दौरा कल
देहरादून: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कल प्रस्तावित दौरे को लेकर यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति के एक दिवसीय दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है और ड्यूटी में तैनात अफसरों तथा जवानों को संदिग्धों की धरपकड़ के साथ ही वाहनों की जांच के […]
देहरादून: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कल प्रस्तावित दौरे को लेकर यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति के एक दिवसीय दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है और ड्यूटी में तैनात अफसरों तथा जवानों को संदिग्धों की धरपकड़ के साथ ही वाहनों की जांच के भी निर्देश दिये गये हैं.तय कार्यक्रम के अनुसार, यहां के निकट बिधौली में स्थित यूनिवर्सिटी आफ पैट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आ रहे राष्ट्रपति कल दोपहर जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर आयेंगे और वहां से हेलीकाप्टर से विश्वविद्यालय पहुंचेंगे.उसके बाद भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (आईआईपी) में भ्रमण के पश्चात वह जौलीग्रांट हवाई अड्डे से वापस दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगे.