परिक्रमा के सिलसिले में 2096 गिरफ्तार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि प्रतिबंध के बावजूद विहिप के 84 कोसी अयोध्या परिक्रमा जारी रखने के ऐलान करने के मद्देनजर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था पहले की तरह कडी बनी रहेगी और विहिप के शीर्ष नेताओं अशोक सिंघल और प्रवीण तोगडिया सहित 2096 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि प्रतिबंध के बावजूद विहिप के 84 कोसी अयोध्या परिक्रमा जारी रखने के ऐलान करने के मद्देनजर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था पहले की तरह कडी बनी रहेगी और विहिप के शीर्ष नेताओं अशोक सिंघल और प्रवीण तोगडिया सहित 2096 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है.
पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) राजकुमार विश्वकर्मा ने आज शाम यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रतिबंध के बावजूद विश्व हिन्दू परिषद ने अपने अयोध्या परिक्रमा कार्यक्रम को वापस लेने के बजाय जारी रखने का फैसला किया है, जिसके मद्देनजर प्रदेश में की गयी सुरक्षा व्यवस्था यथावत सख्ती से लागू रहेगी और किसी को भी इस कार्यक्रम में भाग लेने की इजाजत नहीं होगी.’’
उन्होंने बताया, ‘‘विहिप के कार्यक्रम पर लगे प्रतिबंध को सख्ती से लागू किया जा रहा है और अब तक विहिप नेताओं अशोक सिंघल और प्रवीण तोगडिया सहित 2096 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.’’ विश्वकर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि गिरफ्तार किये गये लोगों को फिलहाल रिहा करने के बजाय 14 दिन की न्यायिक हिरासत में विभिन्न जेलों में ही रखा जायेगा. उन्होंने कहा, ‘‘विहिप का कार्यक्रम 13 सितम्बर तक जारी रहने वाला है. गिरफ्तार किये गये लोगों को रिहा नहीं किया जा सकता. साथ ही ऐहतियात के तौर पर विहिप कार्यक्रम में जाने वालो को हिरासत में ले लिए जाने और जरुरी होने पर गिरफ्तार कर लिए जाने की कार्रवाई चलती रहेगी.’’