भोपाल: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस आरोप में कोई सच्चाई नहीं है कि उनके (दिग्विजय) कार्यकाल में प्रदेश बर्बादी के कगार पर पहुंच गया था.
सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के तहत प्रदेश में जहां भी जाते हैं, तो उन पर तोहमत लगाते हैं कि उनके कार्यकाल में प्रदेश बर्बादी के कगार पर पहुंच गया था, जबकि चौहान के इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने और चौहान में से किसने इस प्रदेश के लिए अधिक काम किया है. वह इस पर मुख्यमंत्री चौहान जहां चाहें, जब चाहें, उनसे खुली बहस के लिये तैयार हैं.’’ उन्होंने कहा कि बहस का स्थान और समय स्वयं चौहान चुन सकते हैं और उनकी मर्जी के अनुसार वह बहस के लिये पहुंच जाएंगे. उन्होंने कहा कि वह चौहान से प्रदेश में हर क्षेत्र में किये गए कार्यों पर बहस को तैयार है. यदि वह प्रदेश को बर्बादी के कगार पर ले गए होते, तो वह उन्हें (चौहान) इस तरह बहस के लिये चुनौती नहीं देते. यदि मुख्यमंत्री चौहान ने वास्तव में प्रदेश का बड़ा भला किया है, तो उन्हें बहस के लिये तैयार हो जाना चाहिए.