भ्रष्टाचार ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई :मोदी
अहमदाबाद: कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के खिलाफ अपना हमला जारी रखते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि भ्रष्टाचार ने प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को तार-तार कर दिया है. मोदी ने 15 अगस्त को साबरकांठा जिले से अलग करके नया अरावली जिला बनाये जाने पर अपने सम्मान में मोडासा में आयोजित […]
अहमदाबाद: कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के खिलाफ अपना हमला जारी रखते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि भ्रष्टाचार ने प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को तार-तार कर दिया है.
मोदी ने 15 अगस्त को साबरकांठा जिले से अलग करके नया अरावली जिला बनाये जाने पर अपने सम्मान में मोडासा में आयोजित समारोह में कहा, व्यापक भ्रष्टाचार ने प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को नुकसान पहुंचाया है क्योंकि उनसे नीचे के लोग और अधिक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ 1974 में शुरु हुए युवाओं के नवनिर्माण आंदोलन का उल्लेख करते हुए मोदी ने लोगों से अब भी ऐसा ही उत्साह दिखाते हुए देश को भ्रष्ट शासकों से मुक्त कराने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि विकास का मुद्दा केवल आगामी चुनावों को जीतने की रणनीति के तौर पर नहीं उठाया जा रहा है. हमारा उद्देश्य विकास के साथ आम आदमी के जीवनस्तर को उठाना है. हमारी सरकार लोगों के लिए काम करती है और एक दिन हम गुजरात को उस उंचाई पर ले जाएंगे जहां हमारा राज्य पूरी दुनिया के लिए गौरव होगा.