भाजपा ने दिल्ली की चुनाव समिति, कोर समूह की घोषणा की
नयी दिल्ली: भाजपा ने दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल के खिलाफ असंतोष को समाप्त करने की प्रक्रिया में संतुलित रख अपनाते हुए दिल्ली इकाई की चुनाव समिति और कोर समूह की आज घोषणा कर दी और दोनों निकायों में अलग अलग धड़ों के नेताओं को समान अनुपात में […]
नयी दिल्ली: भाजपा ने दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल के खिलाफ असंतोष को समाप्त करने की प्रक्रिया में संतुलित रख अपनाते हुए दिल्ली इकाई की चुनाव समिति और कोर समूह की आज घोषणा कर दी और दोनों निकायों में अलग अलग धड़ों के नेताओं को समान अनुपात में शामिल करने का प्रयास किया.
चुनाव समिति और चुनाव के कोर समूह, दोनों के ही प्रमुख गोयल होंगे. गोयल के समर्थकों ने कहा कि दोनों टीमों के प्रमुख होने के नाते निर्णय लेने में अंतिम भूमिका उनकी होगी लेकिन उनके विरोधियों ने दावा किया कि उनके पर कतरे गये हैं.
चुनाव समिति में 17 सदस्य हैं और सात विशेष आमंत्रित सदस्य हैं. समिति में वी के मल्होत्रा, ओपी कोहली, मांगेराम गर्ग, हर्षवर्धन, विजेंद्र गुप्ता, जगदीश मुखी, रमेश विधूड़ी, आरपी सिंह और प्रवेश वर्मा शामिल हैं.
54 सदस्यी चुनाव कोर समूह में उक्त नामों के साथ मदन लाल खुराना, आरती मेहरा, विजय जॉली, वाणी त्रिपाठी और मीनाक्षी लेखी आदि के नाम हैं. भाजपा ने इस सूची में पंजाबियों, व्यापारी समुदाय और पूर्वांचल के लोगों को उचित अनुपात में शामिल करने का प्रयास किया है.