11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैब इंडिया ने दी सफाई, कहा, सुरक्षा प्रक्रियाओं के तहत सीसीटीवी कैमरे लगे हैं

मुंबई : छिपे कैमरे की घटना से परेशान फैब इंडिया के प्रबंध निदेशक विलियम बिसेल ने आज कहा कि सुरक्षा मानकों तथा प्रक्रियाओं के मुताबिक स्टोरों में सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उसके कर्मचारियों का असभ्य व्यवहार का कभी कोई मामला नहीं आया. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों का […]

मुंबई : छिपे कैमरे की घटना से परेशान फैब इंडिया के प्रबंध निदेशक विलियम बिसेल ने आज कहा कि सुरक्षा मानकों तथा प्रक्रियाओं के मुताबिक स्टोरों में सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उसके कर्मचारियों का असभ्य व्यवहार का कभी कोई मामला नहीं आया. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल स्थिति से निपटने के लिये गोवा रवाना हो गया है.

बिसेल ने कहा, हमारे पास सभी तथ्य नहीं हैं. निश्चित रुप से इस प्रकार की घटना नाराजगी और तनाव पैदा करती है. मेरा शीर्ष प्रबंधन जल्दी ही गोवा में होगा. और मेरे स्थानीय कर्मचारी पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी के 70 प्रतिशत कर्मचारी तथा उल्लेखनीय संख्या में प्रबंधक महिलाएं हैं. बिसेल ने कहा कि स्टोरों में सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा मानकों के अनुरुप हैं और कर्मचारियों का असभ्य व्यवहार का कभी कोई मामला नहीं आया.

हालांकि उन्होंने कंपनी की कार्रवाई के बारे में विस्तार से कुछ भी बताने से मना किया और कहा कि उनके पास पूरी सूचना नहीं है. इस बीच फैब इंडिया ने एक बयान में कहा कि वह इन आरोपों से चिंतित और आहत है. मामले की जांच चल रही है और पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं.

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज पणजी के कैंडोलिम गांव में फैब इंडिया की एक दुकान में एक छुपा हुआ कैमरा देखा जिसे कपडे बदलने वाले कक्ष (चेंजिंग रुम) की ओर घुमाकर लगाया गया था. मंत्री को कैमरा तब दिखा जब वह वहां कुछ कपडे पसंद कर रही थीं. पुलिस ने महिलाओं को छिपकर कपडे बदलते देखने का मामला दर्ज कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें