Coronavirus Pandemic :भारत में कोरोना से 41 मौतें,और 1649 संक्रमित, तो दुनियाभर में 43,082 लोगों की मरने की पुष्टी

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल 1637 मामले हो गये हैं जबकि इस वायरस से मौत का आंकड़ा 38 हो गया है. वहीं दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण से भारतीय समयानुसार बुधवार शाम साढ़े चार बजे तक 43,082 लोगों के मरने की आधिकारिक रूप से पुष्टि हुई है.

By Mohan Singh | April 2, 2020 3:50 AM

नयी दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल 1649 मामले हो गये हैं जबकि इस वायरस से मौत का आंकड़ा 41 हो गया है. वहीं दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण से भारतीय समयानुसार बुधवार शाम साढ़े चार बजे तक 43,082 लोगों के मरने की आधिकारिक रूप से पुष्टि हुई है.

उन्होंने बताया कि अकेले दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 18 मामलों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुयी है, जबकि तमिलनाडु में ऐसे 65 नये मामले सामने आये हैं. अग्रवाल ने संक्रमण से बचाव के लिये लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करने को ही एकमात्र उपाय बताते हुये कहा कि इसकी रोकथाम के लिये सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है.

संवाददाता सम्मेलन में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के रमन आर गंगाखेड़कर ने बताया कि देश भर में कार्यरत आईसीएमआर की प्रयोगशालाओं में पिछले 24 घंटों में 4562 परीक्षण किये गये.

उन्होंने कहा कि देश में अब तक 47,951 परीक्षण किये जा चुके हैं. गंगाखेड़कर ने कहा कि इसके साथ ही देश में परीक्षण का स्तर कुल क्षमता का 38 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने बताया कि आईसीएमआर की कार्यरत प्रयोगशालाओं की संख्या बुधवार को बढ़कर 126 और संस्थान द्वारा मान्यता प्राप्त निजी प्रयोगशालाओं की संख्या 49 से बढ़कर 51 हो गयी है

भारत में कोरोना से 41 को मौत और 1649 संक्रमित

देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता चला जा रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या 1649 हो गई है, तो देश में इससे मरने वालों कि संख्या 41 हो गई है.

दुनियाभर में कोरोना के मामले

एएफपी के कार्यालयों ने राष्ट्रीय प्राधिकारों और विश्व स्वास्थ्य संगठन से आंकड़े एकत्र किए हैं, लेकिन संभवत: यह संक्रमित लोगों की वास्तविक संख्या का एक हिस्सा भर ही है. कई देशों में सिर्फ उन मामलों की जांच की जा रही है जिनमें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत है.

इटली में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत का पहला मामला फरवरी के अंत में आया था, लेकिन अब वहां संक्रमण से मरने वालों की संख्या 12,428 हो गई है. देश में 1,05,792 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और अभी तक 15,729 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. स्पेन में 9,053 लोगों की मौत इस वायरस संक्रमण से हुई है, जबकि 1,02,136 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

हांगकांग और मकाउ से इतर चीन में अभी तक 3,312 लोगों के मरने और 81,554 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहां 76,238 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. मंगलवार से अभी तक देश में संक्रमण के 36 नए मामले आए हैं और सात लोगों की मौत हुई है। फ्रांस में अभी तक 3,523 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है जबकि 52,128 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अमेरिका में सबसे ज्यादा 1,89,633 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

Next Article

Exit mobile version