COVID-19 : तमिलनाडु में 38 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमितो की संख्या 1242

तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस के 38 मामले दर्ज किए गए है जिनमें से 34 लोग दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल और उनके संपर्क में आए थे.इसके साथ ही राज्य में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 1242 हो गए है. इनमें 1113 लोग वो है जो दिल्ली में तबीलीगी जमात में शामिल हुए थे.

By Mohan Singh | April 15, 2020 8:54 PM
an image

चेन्नई : तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस के 38 मामले दर्ज किए गए है जिनमें से 34 लोग दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल और उनके संपर्क में आए थे.इसके साथ ही राज्य में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 1242 हो गए है. इनमें 1113 लोग वो है जो दिल्ली में तबीलीगी जमात में शामिल हुए थे.

तमिलनाडु की स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर ने कहा कि तमिलनाडु में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी है.गंभीर सांस संक्रमण वाले 47 वर्षीय व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बुधवार को उसकी मौत हो गयी.अब तक राज्य में मरने वालो की संख्या 14 हो गयी है.

उन्होंने बताया की राज्य में आज जो 38 मामले दर्ज किए गए है. उनमें से 34 मामले दिल्ली में हुई जमात से जुड़े है. महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तमिलनाडु कोरोना से संक्रमित भारत का सबसे हिट तीसरा राज्य है.

देश में कोरोना वायरस के मामले 12 हजार के करीब पहुंच गए हैं. भारत में कोविड 19 मरीजों की संख्या 11933 हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार संक्रमित मामले 10197 हैं जिनमें से 1344 मरीज ठीक हो चुके हैं.अब तक देश में 392 मरीजों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं.

Exit mobile version