भारत में कोरोना से 38 लोगों की मौत, एक दिन में आये 10542 नये मामले, एक्टिव केस 63 हजार के पार
देश में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटों के दौरान यहां 10,542 नये मामले दर्ज किये गए हैं. बता दें इससे पहले दिन 7,633 नये मामले पाए गए थे. इन आंकड़ों को देखें दो 24 घंटों के दौरान नए मामलों में 38 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है.
Covid-19 Update: देशभर में कोरोना ने एक बार दिर से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. अपडेटेड रिपोर्ट्स की माने तो पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 10,542 नये मामले पाए गए हैं. जानकारी के लिए बता दें इससे पहले कल यह आंकड़े 7,633 पर थे. इन दोनों ही आंकड़ों की अगर तुलना करें तो एक ही दिन में कोरोना के 38 प्रतिशत ज्यादा ममले दर्ज किये गए हैं. देश में कोरोना जिस रफ़्तार से बढ़ रहा है उससे चिंता काफी बढ़ गयी है और इसका नतीजा यह है कि कई राज्यों में लोगों ने एक बार फिर से मास्क पहनना शुरू कर दिया है. बता दें फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव मामले 63,562 के पार पहुंच गई है.
ये हैं सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य
सामने आयी रिपोर्ट्स की अगर माने तो देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले केरल, दिल्ली और महाराष्ट्र से पाए जा रहे हैं. केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,528, दिल्ली में 1,017 और महाराष्ट्र में 505 नये मामले पाए गए थे. वहीं, तमिलनाडु में 521, यूपी में 446 और कर्नाटक में 358 नये मामले दर्ज किये गए हैं.
Also Read: Coronavirus: दिल्ली, महाराष्ट्र और राजस्थान में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 13 की मौत, 3 हजार से अधिक केस
इन राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव मामले
अपडेटेड रिपोर्ट्स की माने तो फिलहाल सबसे ज्यादा एक्टिव केस केरल में है. केरल में फिलहाल कोरोना के 19,714 एक्टिव मामले हैं. वहीं, महाराष्ट्र में 6,087 मामले, दिल्ली में 4,976 मामले, हरियाणा में 4,362 एक्टिव केस, उत्तर प्रदेश में 3,693 मामले, तमिलनाडु में 3330 मामले, छत्तीसगढ़ में 2,222 मामले और कर्नाटक में 1,904 एक्टिव मामले मौजूद हैं.
कोरोना से 38 मरीजों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किये गए अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 38 मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,190 हो गई. इनमें 11 ऐसे लोग शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं. (भाषा इनपुट के साथ)