फर्जी आइएएस रूबी चौधरी गिरफ्तार, 14 दिनों की जेल

देहरादून : मसूरी की आइएएस एकेडमी में फर्जी आइएएस बन कर रह रही रूबी चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह पिछले दो दिनों से देहरादून में रूकी हुई थी.मालूम हो कि मुजफ्फरपुर की रहने वाली यह महिला पिछले सात महीने से आइएएस एकेडमी में फर्जी पहचान पत्र के आधार पर रह थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 9:47 AM
देहरादून : मसूरी की आइएएस एकेडमी में फर्जी आइएएस बन कर रह रही रूबी चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह पिछले दो दिनों से देहरादून में रूकी हुई थी.मालूम हो कि मुजफ्फरपुर की रहने वाली यह महिला पिछले सात महीने से आइएएस एकेडमी में फर्जी पहचान पत्र के आधार पर रह थी. उसका दावा है कि इसके लिए उसने एकेडमी के एक अधिकारी को पांच लाख रुपये रिश्वत में दी थी.एसपी शाहजहां अंसारी ने कहा कि इस मामले में जो तथ्य प्रकाश में आये थे उसी के आधार पर उन्होंने उसकी गिरफ्तारी की है. उसे आज 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है.
रूबी चौधरी के पास एसडीएम होने का पहचान पत्र था. रूबी चौधरी के अनुसार, जब इस मामले का खुलासा होने लगा तो जिन लोगों ने उसे एकेडमी में प्रवेश दिलाया था, उन्होंने पांच करोड रुपये रिश्वत की पेशकश की. रूबी का कहना है कि इस मामले में उसे जो भी सजा मिले लेकिन वास्तविक दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.
इस मामले में आइएएस एकेडमी के निदेशक डी नरियाला ने एक प्रेस बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि रूबी चौधरी द्वारा संस्थान के उपनिदेशक सौरभ जैन पर झूठे आरोप लगाये हैं, जिसे संस्थान खारिज करता है. इसमें कहा गया है कि वह सुरक्षा गार्ड देव सिंह के सरकारी आवास में अनधिकृत ढंग से रह रही थी.
बहरहाल, उसने पुलिस पर खुद को परेशान करने का आरोप लगाया है और कहा है कि अगर ऐसा किया जाता रहा तो वह आत्महत्या कर लेगी. इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब इसी महीने एकेडमी में होने वाले राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी को लेकर सुरक्षा का जायजा लिया जाने लगा.

Next Article

Exit mobile version