भाजपा सांसद ने कहा कि सिगरेट से धूम्रपान होने का ठोस प्रमाण नहीं, चीनी, आलू से भी तो होती है डायबीटीज

नयी दिल्‍ली : एक भाजपा सांसद ने सिगरेट के इस्‍तेमाल को लेकर अनूठाबयान दिया है. तेजपुर, असम से भाजपा सांसद राम प्रसाद शर्मा ने कहा कि जिसे लगता है कि धूम्रपान से कैंसर होता है तो इस बात का कोई प्रत्‍यक्ष प्रमाण नहीं है. उन्‍होंने कहा मुझे लगता है कि तंबाकू में औषधीय गुण तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 10:41 AM
नयी दिल्‍ली : एक भाजपा सांसद ने सिगरेट के इस्‍तेमाल को लेकर अनूठाबयान दिया है. तेजपुर, असम से भाजपा सांसद राम प्रसाद शर्मा ने कहा कि जिसे लगता है कि धूम्रपान से कैंसर होता है तो इस बात का कोई प्रत्‍यक्ष प्रमाण नहीं है. उन्‍होंने कहा मुझे लगता है कि तंबाकू में औषधीय गुण तो नहीं है.
राम प्रसाद शर्मा ने अपनी जानकारी में दो लोगों का उदाहरण देते हुए कहा कि ‘मैं ऐसे दो लोगों को जानता हूं जो हर रोज एक बोतल शराब और 60 सिगरेट पीते थे लेकिन अब भी वह जिंदा हैं. वहीं एक और व्‍यक्ति की मौत 86 सालों में हुई’.
सरकार द्वारा धुम्रपान को हतोत्‍साहित करने को लेकर बनायी गई नीति की समीक्षा करने वाली बनी संसदीय समिति के सदस्‍य शर्मा ने कहा कि इस मुद्दे पर ठोस बहस की जरूरत है. इससे पहले भी भाजपा सांसदों ने तंबाकू सेवन को लेकर ऊटपटांग बयान देते रहे हैं.
इस संबंध में महाराष्‍ट्र से बीजेपी सांसद दिलीप गांधी ने भी अनोखा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि भारत में ऐसा कोई सर्वे नहीं हुआ है, जिससे यह साबित हो कि सिगरेट पीने से कैंसर होता है. कैंसर सिर्फ तंबाकू से ही नही होता है.
चावल , चीनी, आलू भी खाना बंद करें , इससे डायबीटीजहोतीहै..
इलाहाबाद से भाजपा सांसद श्‍याम चरण गुप्‍त ने कहा चेनस्‍मोकर्स को कैंसर क्‍यों नहीं होता है.उन्‍होंने कहा कि इस मुद्दे पर अबतक जो भी शोधकार्य हुए है वे सभी विदेशों में हुए हैं. भारत केपरिप्रेक्ष्यमें स्‍थिति वह नहीं है.
गुप्‍तने आवाज बुलंदकरते हुए कहा कि डाक्‍टर इस बात का जवाब क्‍यों नहीं दे पाते हैं कि चेनस्‍मोकर्स को कैंसर क्‍यों नहीं होता है. श्‍याम चरण ने कहा कि चावल, चीनी और आलू भी नुकसानदायक है. इसे खाने से भी डयबीटीज होती है तो इसमें कोई निर्देश क्‍यों नहींहै.श्‍याम चरण गुप्‍त का इलाहाबाद में बीड़ी का कारोबार है.

Next Article

Exit mobile version