स्मृति ईरानी प्रकरण : ट्रायल रूम में कैमरा मामले में चारों आरोपियों को मिली बेल

पणजी:केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्‍मृति ईरानी द्वारा गोवा के कैंडोलिम में फैबइंडिया के ट्रायल रुम में कैमरा पाए जाने के बाद से विवाद खड़ा हो गया है. इस मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों की पेशी आज स्‍थानीय अदालत में की गयी. पेशी के दौरान सबसे पहले बचाव पक्ष ने अदालत में दलीलें दी. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 11:56 AM
पणजी:केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्‍मृति ईरानी द्वारा गोवा के कैंडोलिम में फैबइंडिया के ट्रायल रुम में कैमरा पाए जाने के बाद से विवाद खड़ा हो गया है. इस मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों की पेशी आज स्‍थानीय अदालत में की गयी. पेशी के दौरान सबसे पहले बचाव पक्ष ने अदालत में दलीलें दी. इसके बाद सरकारी पक्ष की दलीलसुनी गयी. बाद में अदालत ने चारों आरोपियों को बेल दे दी गयी.
अपनी दलील में बचाव पक्ष ने कहा है कि ट्रायल रूममें जो कैमरा लगाया गया था वह सुरक्षा कारणों से था. उन्‍होंने कहा कि कोई ट्रायल रूम में 3 से ज्‍यादा कपड़े ना ले ले जाये जाएं इसके यह कैमरा लगया गया था. बचाव पक्ष ने बताया कि यह कैमरा ट्रायल रूम के बाहर की ओर लगाया गया था ना कि अंदर की ओर.
सूत्रों के मुताबिक इस कैमरे में कैद 3 से 4 महीने पुराने वीडियो को वहां के कंप्‍यूटर से बरामद किया गया है.केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी अपने दो दिनों की नि‍जी यात्रा पर गोवागयी हुई थीं. सुबह के साढ़े ग्‍यारह बजे के आसपास अपने पति जुबिन ईरानी के साथ स्‍मृति ने फैबइंडिया के शो रूम में अपने लिए कुछ कपड़े पसंद किये और इसे ट्राई करने के लिए ट्रायल रूम की ओर गयीं. जहां उन्‍होंने छिपा हुआ एक कैमरा पाया.
स्मृति ने घटना के बाद भाजपा विधायक माइकल लोबो को बुलाया जिनकी शिकायत पर गोवा पुलिस ने फैबइंडिया के शोरूम में काम करने वाले चार कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया.फैबइंडिया 1000 करोड़ रुपये का भारतीय लाइफस्टाइल ब्रांड है. बता दें कि पूरे देश में फैब इंडिया के 195 से ज्‍यादा शो रूमहैं.
पुलिस अधीक्षक (उत्तर) उमेश गांवकर ने कहा कि जब्त किये गए हिडन कैमरे की रिकॉर्डिंग में कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें देखी गई हैं. उधर, राज्य के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच का आज आदेश जारी किया है.

Next Article

Exit mobile version