जम्मू : भारी बारिश से हुए भूस्खलन के कारण 300 किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग आज लगातार चौथे दिन भी बंद है. इस प्रकार यातायात बाधित होने के कारण कश्मीर जाने वाले 600 से अधिक यात्री फंसे हुए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, यातायात, राष्ट्रीय राजमार्ग, संजय कोतवाल ने बताया कि अधिकारियों ने जम्मू से श्रीनगर तक और श्रीनगर से जम्मू तक यातायात के आवागमन की अनुमति नहीं दी है.
राजमार्ग बंद रहने के कारण जम्मू बस अड्डे पर पिछले तीन दिन से कश्मीर जाने वाले 600 से अधिक यात्री फंसे हुए हैं और वे मांग कर रहे हैं कि उन्हें हवाई मार्ग से कश्मीर पहुंचाया जाए. कोतवाल ने कहा कि एक अप्रैल को कई स्थानों पर भारी बारिश से भूस्खलन होने के कारण राजमार्ग बंद कर दिया गया था.
उन्होंने कहा कि सीमा सडक संगठन राजमार्ग को खोलने के प्रयासों में लगा है. राजमार्ग के आज शाम तक खुल जाने की उम्मीद है. राजमार्ग के जम्मू, उधमपुर, बनिहाल, रामबन, बटोट और पटनीटाप क्षेत्रों में करीब 700-800 ट्रक फंसे हुए हैं. इस बीच, बटोट-डोडा-किश्तवाड अंतर जिला सडक भी विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन के चलते चौथे दिन भी यातायात के लिए बंद है. सडक यातायात को सुचारु करने के प्रयास किए जा रहे हैं.