Loading election data...

सूर्यापेट गोलीबारी में शामिल दो हमलावर मुठभेड में ढेर, कांस्टेबल शहीद

हैदराबाद : तेलंगाना में पिछले सप्ताह पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी करने वाले दो हमलावर आज एक मुठभेड में मारे गये. इस दौरान एक कांस्टेबल शहीद हो गया. इस सप्ताह एक गिरोह के दो सदस्यों ने तेलंगाना के नलगोंडा जिले में पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी की थी जिसमें दो पुलिसकर्मी मारे गये थे और तीन अन्य लोग घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 12:42 PM

हैदराबाद : तेलंगाना में पिछले सप्ताह पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी करने वाले दो हमलावर आज एक मुठभेड में मारे गये. इस दौरान एक कांस्टेबल शहीद हो गया. इस सप्ताह एक गिरोह के दो सदस्यों ने तेलंगाना के नलगोंडा जिले में पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी की थी जिसमें दो पुलिसकर्मी मारे गये थे और तीन अन्य लोग घायल हो गये थे.

पुलिस उपमहानिरीक्षक (हैदराबाद रेंज) वाई गंगाधर ने कहा, ‘दो अप्रैल को सूर्यापेट में हुई घटना में शामिल दो हमलावर आज सुबह नलगोंडा जिले के मोथकुर पुलिस थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड में मारे गये. इस दौरान एक कांस्टेबल शहीद हो गया और एक निरीक्षक एवं एक उप निरीक्षक घायल हो गये.’

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुठभेड स्थल से एक कार्बाइन और दो देशी हथियार बरामद किये हैं. सूर्यापेट में दो अप्रैल को वाहनों की जांच के दौरान दो सशस्त्र हमलावरों ने पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी कर दी थी जिससे कांस्टेबल लिंगैया और होमगार्ड महेश की मौत हो गयी थी और क्षेत्राधिकारी मोघालैया और होम गार्ड किशोर समेत तीन अन्य लोग घायल हो गये थे.

पुलिस ने बताया कि घटना के तुरंत बाद घटनास्थल से भागते समय हमलावरों ने कुछ कारों पर भी गोलियां चलायी थीं जिससे मंडल परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (एमपीटीसी) के सदस्य दोराबाबू घायल हो गये थे. उनके कंधे पर गोली लगी थी. सरकार ने लिंगैया के परिजनों को 25 लाख रुपये और महेश के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

Next Article

Exit mobile version