दाभोलकर हत्याकांडः पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे: चव्हाण
पुणे: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि पुलिस को प्रख्यात तर्कवादी डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की हत्या की जांच के सिलसिले में कुछ सुराग हाथ लगे हैं, लेकिन ये इतने पुख्ता नहीं हैं कि इससे किसी को गिरफ्तार किया जा सके. चव्हाण ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं, […]
पुणे: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि पुलिस को प्रख्यात तर्कवादी डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की हत्या की जांच के सिलसिले में कुछ सुराग हाथ लगे हैं, लेकिन ये इतने पुख्ता नहीं हैं कि इससे किसी को गिरफ्तार किया जा सके.
चव्हाण ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं, लेकिन उन्होंने इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की है. हत्यारों की पकड़ने के अलावा इस कायराना हरकत के मास्टरमाइंड का भी पता लगाना उतना ही आवश्यक है.’’उन्होंने बताया कि अंधविश्वास विरोधी कार्यकर्ता की हत्या की जांच और हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 19 टीमें बनायी हैं. पुलिस महानिदेशक संजीव दयाल ने कल जांच की प्रगति की समीक्षा की.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह एक गंभीर घटना है जिसमें हमलावरों ने स्वतंत्र चिंतक का मुंह हमेशा हमेशा के लिए बंद करने की कोशिश की.’’मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में आज से अंधविश्वास एवं काला जादू विरोधी अध्यादेश प्रभावी हो गया और इसे कानून का रुप देने के लिए विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र में सदन के पटल पर रखा जाएगा.
गौरतलब है कि अंधविश्वास विरोधी मुहिम चलाने वाले दाभोलकर की 20 अगस्त को पुणो में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.