शाह ने नौ समितियों का गठन किया
बेंगलुरु : प्रधानमंत्री द्वारा शुरु किए गए विभिन्न सामाजिक अभियानों में पार्टी कार्यकर्ताओं को शामिल करने के लक्ष्य से भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने वरिष्ठ नेताओं को लेकर नौ समितियों का गठन किया है. ये समितियां पार्टी के जनसंपर्क कार्यक्रमों के अलावा सामाजिक अभियानों जैसे ‘स्वच्छ भारत’, ‘नमामि गंगे’ और ‘बेटी बचाओ, […]
बेंगलुरु : प्रधानमंत्री द्वारा शुरु किए गए विभिन्न सामाजिक अभियानों में पार्टी कार्यकर्ताओं को शामिल करने के लक्ष्य से भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने वरिष्ठ नेताओं को लेकर नौ समितियों का गठन किया है. ये समितियां पार्टी के जनसंपर्क कार्यक्रमों के अलावा सामाजिक अभियानों जैसे ‘स्वच्छ भारत’, ‘नमामि गंगे’ और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ की निगरानी करेंगे.
हरियाणा के नेता गणोशी लाल अनुशासन समिति के अध्यक्ष होंगे जबकि समिति के अन्य सदस्य हैं असम से सांसद विजया चक्रवर्ती और उत्तर प्रदेश से पूर्व सांसद सत्य देव सिंह. कार्यालय निर्माण से जुडी समिति में मांगेराम गर्ग, पीयूष गोयल, सुदन सिंह, राकेश कुमार जैन और बलदेव राज शर्मा शामिल हैं. ‘आजीवन सहयोग निधि’ समिति में अशोक धवन, अनिल जैन, श्याम जाजू और अनिल गोयल बतौर सदस्य शामिल हैं. भाजपा में 10 करोड नए सदस्य जोडने के लिए चल रहे ‘संपर्क अभियान’ समिति के सदस्य होंगे भूपेन्द्र यादव, सरोज पांडेय, बीएल संतोष और कैलाश विजयवर्गीय.
पार्टी की प्रशिक्षण समिति में मुरलीधर राव, वी. सतीश, राम प्यारे पांडेय, महेश शर्मा, एल. गणोशन, बालशंकर और सुरेश पुजारी शामिल हैं. अरुण सिंह, पूनम महाजन, महेन्द्र पांडेय, अरुण जैन और मोहन राजुलु कार्यालय आधुनिकीकरण समिति के सदस्य हैं. पार्टी की ‘स्वच्छता अभियान’ समिति के सदस्य हैं प्रभात झा, पुरुषोत्तम रुपाल, जेपी नड्डा, विजय गोयल और माखन सिंह जबकि ‘बेटी बचाओं, बेटी पढाओ’ अभियान समिति के सदस्यों में राजेन्द्र फडके, रेणु देवी, निर्मला सीतारमण, एच. राजा, तरुण चुग और बीएस माथुर शामिल हैं. नौवीं और अंतिम समिति ‘नमामि गंगे’ के सदस्य हैं त्रिवेन्द्र रावत, प्रकाश जावडेकर, उमा भारती, रजनीश कुमार, शिवप्रकाश और हृदयनाथ सिंह.