दलित लडकियों की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मी बर्खास्त किये जायें : राखी

नयी दिल्ली : मंगोलपुरी क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिडलान ने दो दलित लडकियों की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है. रोहिणी साउथ थाना पुलिस ने दो दलित लडकियों की कथित रुप से पिटाई की थी. घटना को ‘क्रूर’ करार देते हुए राखी ने आरोप लगाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 11:04 PM

नयी दिल्ली : मंगोलपुरी क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिडलान ने दो दलित लडकियों की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है. रोहिणी साउथ थाना पुलिस ने दो दलित लडकियों की कथित रुप से पिटाई की थी. घटना को ‘क्रूर’ करार देते हुए राखी ने आरोप लगाया कि दो लडकियों के कपडे उतार कर महिला और पुलिस कर्मियों ने उन्हें पीटा.

पटेल नगर स्थित आप कार्यालय ने राखी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दोनों लडकियों को पुलिस थाने बुलाया गया और पुरुष तथा महिला कांस्टेबलों ने उनके कपडे उतरवाकर उन्हें घंटों पीटा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह क्रूरता है और सभी को सेवा से बर्खास्त किया जाना चाहिए तथा उनके खिलाफ फौजदारी मुकदमा चलना चाहिए.’’ राखी ने आरोप लगाया, ‘‘ना सिर्फ कांस्टेबल, बल्कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पूरे थाने को निलंबित किया जाना चाहिए.

वे ऐसे थाने में लडकियों को कैसे पीट सकते हैं, जहां वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रहते हैं? यह वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मंजूरी के बगैर संभव नहीं था.’’ राखी ने कहा कि मुद्दे की क्रूरता और गंभीरता से अवगत कराने के लिए मैं रविवार को मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, उपराज्यपाल नजीब जंग और दिल्ली पुलिस आयुक्त बी. एस. बस्सी से मिलूंगी.

Next Article

Exit mobile version