मुंबई : एआईएमआईएम विधायक इम्तियाज जलील ने आगामी औरंगाबाद नगर निगम चुनावों के लिए बनी पार्टी की चयन समिति से इस्तीफा दे दिया. पार्टी ने पिछले साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनावोंमें दो सीटें जीती थीं. पूर्व पत्रकार जलील ने औरंगाबाद जबकि वारीस पठान ने मुंबई के बायकुला से चुनाव जीता था.
पार्टी ने 22 अप्रैल को होने वाले औरंगाबाद नगर निगम चुनाव के लिए मुश्ताक खान को पर्यवेक्षक नियुक्त किया. उन्होंने औरंगाबाद चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए बैठक की और जलील का कहना है कि इस बैठक में उनके तथा खान के बीच गरमागरम बहस हुई.