यात्री ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरे
जयपुर : राजस्थान के सीकर जिले में रिंगुस के निकट आज एक यात्री ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गये जिसके कारण चुर-जयपुर मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया.रेल अधिकारियों ने कहा कि हालांकि इस दौरान ट्रेन की गति धीमी थी इसलिए कोई यात्री हताहत नहीं हुआ.चुर जयपुर हॉलीडे स्पेशल ट्रेन रिंगुस के […]
जयपुर : राजस्थान के सीकर जिले में रिंगुस के निकट आज एक यात्री ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गये जिसके कारण चुर-जयपुर मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया.रेल अधिकारियों ने कहा कि हालांकि इस दौरान ट्रेन की गति धीमी थी इसलिए कोई यात्री हताहत नहीं हुआ.
चुर जयपुर हॉलीडे स्पेशल ट्रेन रिंगुस के निकट पटरी से उतर गई. ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण का अभी पता नहीं लग पाया है.घटनास्थल पर एक राहत ट्रेन भेजी गयी है और पटरी की मरम्मत का काम शुरु कर दिया गया है.ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द करनी पड़ी हैं.