इंफाल : मणिपुर में पूर्वी इंफाल जिले के कैरांग क्षेत्र में राइफल साफ करते समय दुर्घटनावश चली गोली से एक राइफलमैन की मौत हो गई.पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि सातवीं मणिपुर राइफल्स के 35 वर्षीय जवान की कल देर शाम उस समय मौत हो गई जब वह कैरांग गांव स्थित अपने घर में अपनी राइफल साफ कर रहा था और इस दौरान दुर्घटनावश चली गोली उसे लग गई.
इस बीच, अज्ञात उग्रवादियों ने गत रात एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य सलाम इबोतन के चिंगमेरियोंग क्षेत्र स्थित मकान पर उस समय ग्रेनेड फेंका जब वह अपने परिवार के साथ घर के अंदर थे. हालांकि, इस ग्रेनेड में विस्फोट नहीं हुआ.
पुलिस ने पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपक (प्रोग्रेसिव) के दो उग्रवादियों खोइरोम बिजान्दो और सानाबम बिजेंती को यहां के पिशुम क्षेत्र से गिरफ्तार किया और उनके पास से विस्फोटक बरामद किया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह विस्फोटक सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए था.