मुंबई गैंगरेप : लोकसभा में उठी दोषियों को फांसी देने की मांग

नयी दिल्ली : मुंबई में पिछले सप्ताह एक युवा फोटो पत्रकार के साथ सामूहिक बलात्कार को लेकर आज लोकसभा में सदस्यों ने गहरी नाराजगी जतायी और कई ने तो दोषियों को मौत की सजा देने की मांग कर डाली. गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2013 12:27 PM

नयी दिल्ली : मुंबई में पिछले सप्ताह एक युवा फोटो पत्रकार के साथ सामूहिक बलात्कार को लेकर आज लोकसभा में सदस्यों ने गहरी नाराजगी जतायी और कई ने तो दोषियों को मौत की सजा देने की मांग कर डाली. गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की जाएगी.

विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि इस अपराध के दोषियों के खिलाफ मुकदमे की क्या कोई समयसीमा तय की गयी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले साल 16 दिसंबर को हुए सामूहिक बलात्कार के आरोपियों को अब तक सजा नहीं मिल पायी है.

सदस्यों के मेजों की थपथपाहट के बीच सुषमा ने कहा कि आप एक या दो ऐसे दरिंदों को फांसी दे दीजिए, ऐसी घटनाएं रुक जाएंगी. उनकी इस बात का कई अन्य दलों के सदस्यों ने समर्थन किया.

शिंदे ने आश्वासन दिया कि महाराष्ट्र सरकार इस अपराध की छानबीन पूरी करने और अभियुक्तों पर कानून के तहत अभियोग चलाने में कोई कसर बाकी नहीं रखेगी. उन्होंने सदन को सूचित किया कि सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

दक्षिण मुंबई में 22 अगस्त को 22 वर्षीय फोटो पत्रकार के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. चिकित्सकीय एवं फारेंसिक जांच हो चुकी है. घटनास्थल की जांच कर ली गयी है. घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर लिया गया है. दिल्ली सामूहिक बलात्कार घटना की याद दिलाते हुए सुषमा ने कहा कि उस मामले में भी सुनवाई तेजी से नहीं की गयी.

उन्होंने कहा, मुझे गहरा दु:ख है कि दामिनी (दिल्ली सामूहिक बलात्कार की पीडिता) मामला तेजी से नहीं चलाया गया. एक या दो को फांसी पर लटका दीजिए . ऐसी घटनाएं रुक जाएंगी. सुषमा ने कहा कि उक्त घटना के बाद से ऐसा लगता है कि देश के विभिन्न हिस्सों में इस तरह की घटनाओं की बाढ सी आ गयी है.

शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर ने ऐसे मामलों में दोषियों को मौत की सजा देने की मांग की.जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने आसाराम बापू का मामला उठाते हुए सदन में मौजूद गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से कहा, एक साधू है जो तमाशा कर रहा है. क्यों नहीं उसे बंद किया जाता. आपने इस मामले में क्या किया ?

एक युवती ने उसके खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाया है. उसे सजा देने से कडा संदेश जाएगा. मंत्री इस बारे में क्यों नहीं बोलते. एक मामले में बोलेंगे और दूसरे में नहीं, ऐसा कैसे चलेगा.चभाकपा के गुरुदास दासगुप्ता सहित कुछ अन्य सदस्यों ने भी विवादास्पद आसाराम बापू के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की.

Next Article

Exit mobile version