गुजरात सीआईडी में महिलाओं की संख्या बढी

अहमदाबाद : गुजरात सीआईडी(खुफिया)के साथ खुफिया अधिकारी (आईओ) के तौर पर काम करने की इच्छुक महिलाओं की संख्या में इजाफा हुआ है.अधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष राज्य पुलिस की भर्ती के दौरान आईओ के तौर पर सीधी भर्ती के 57 उम्मीदवारों में 30 प्रतिशत महिलाएं थीं जो खुफिया एजेंटों की महिला उम्मीदवारों की सर्वाधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2013 12:28 PM

अहमदाबाद : गुजरात सीआईडी(खुफिया)के साथ खुफिया अधिकारी (आईओ) के तौर पर काम करने की इच्छुक महिलाओं की संख्या में इजाफा हुआ है.अधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष राज्य पुलिस की भर्ती के दौरान आईओ के तौर पर सीधी भर्ती के 57 उम्मीदवारों में 30 प्रतिशत महिलाएं थीं जो खुफिया एजेंटों की महिला उम्मीदवारों की सर्वाधिक संख्या है. उप निरीक्षकों के भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष आशीष भाटिया ने बताया कि जिनकी भर्ती की गई है उनमें गृहिणियां, कॉरपोरेट फर्म कर्मी और इंजीनियर शामिल हैं.

भाटिया ने कहा, ‘‘ खुफिया अधिकारी को नौकरी के दौरान एक विशेष ‘माहौल’ मिलता है. इसके अलावा काम करने के घंटे अकसर निश्चित होते हैं. इस वर्ष भर्ती महिलाओं ने सशस्त्र या नि:शस्त्र पुलिस उप अधीक्षकों के बजाए आईओ के तौर पर काम करने को प्राथमिकता दी है.’’उन्होंने कहा, ‘‘ इसके अलावा सशस्त्र उप अधीक्षकों के काम करने का समय असुविधाजनक होता है और उनका विभिन्न पुलिस थानों में स्थानांतरण किया जाता है जिससे महिलाएं बचना चाहती हैं.’’भाटिया ने कहा, ‘‘ पिछले कुछ वर्षों में पदोन्नति की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है.’’

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष राज्य सरकार ने 509 पुलिस उप अधीक्षकों की भर्ती की थी जिनमें 109 महिलाएं थी. आईओ के तौर पर काम करने की इच्छुक महिलाओं की संख्या में पूर्ववर्ती वर्षों की तुलना में काफी बढोतरी हुई है.

Next Article

Exit mobile version