14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यमन में नौसेना का मिसाइल विध्वंसक, अब तक 1350 भारतीय निकाले गये

नयी दिल्ली : अदन में युद्ध जैसे हालात के बीच नौसेना ने यमन से भारतीयों के दूसरे जत्थे को निकालने के लिए शनिवार को आइएनएस मुंबई पोत को भी इस काम में लगा दिया है. यह एक दिशा-निर्देशित मिसाइल विध्वंसक है. इस जंगी जहाज को अदन बंदरगाह के ठीक बाहर खड़ा रखा गया है, क्योंकि […]

नयी दिल्ली : अदन में युद्ध जैसे हालात के बीच नौसेना ने यमन से भारतीयों के दूसरे जत्थे को निकालने के लिए शनिवार को आइएनएस मुंबई पोत को भी इस काम में लगा दिया है. यह एक दिशा-निर्देशित मिसाइल विध्वंसक है. इस जंगी जहाज को अदन बंदरगाह के ठीक बाहर खड़ा रखा गया है, क्योंकि अदन में भारी गोलाबारी की खबर है. वहां सऊदी अरब नीत गंठबंधन हुती विद्रोहियों का मुकाबला कर रहा है, जो शहर पर कब्जे की कोशिश कर रहे हैं.

नौसेना ने बताया कि भारतीय अधिकारियों ने छोटी नौकाओं को काम में लगाया है, जो एक बार में 30 से 35 लोगों को बंदरगाह से आइएनएस मुंबई पहुंचा रहे हैं. वहां फंसे भारतीयों की वास्तविक संख्या के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन रक्षा सूत्रों ने इसे 200 से अधिक बताया है. इसी बीच, संकटग्रस्त यमन से 1,350 भारतीयों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और 2,000 से अधिक लोगों को निकालने की कोशिशें जारी हैं.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने बताया कि 325 भारतीयों को सना से निकाला गया है और वे भारत आने के लिए जिबूती पहुंच गये हैं. जिबूती से बड़े पैमाने पर लोगों को सुरक्षित निकाले जाने की निगरानी कर रहे विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह भी सना गये हुए थे. वहां उतरने की इजाजत मिलने के बाद से एयर इंडिया भारतीयों को निकाल रहा है.

* सुप में होगी चर्चा

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद यमन में सऊदी अरब के नेतृत्व में हो रहे हवाई हमलों को रोकने के लिए रूस के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बैठक करेगी. रूस ने 15 सदस्यों वाली सुरक्षा परिषद की बैठक बुलायी है.

* यमनी बलों के लिए विमान से गिराये हथियार : यमन में शिया विद्रोहियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए सऊदी अरब की अगुवाईवाले गंठबंधन ने यमनी बलों के लिए विमान से हथियार गिराये हैं. वहीं, सना में अलकायदा के बढ़ते प्रभाव के चलते सुरक्षा हालात अधिक गंभीर हो गये हैं. अल कायदा के आतंकियों ने पूर्वी यमन में एक प्रमुख सैन्य अड्डे पर कब्जा कर लिया है. इससे स्थिति और बिगड़ गयीहै. इसी बीच खबर है कि सना में चरमपंथियों ने अपने हमले तेज कर दिये हैं.

* नौसेना मिसाइल विध्वंसक पोत ने यमन से 439 भारतीयों को निकाला

अदन में युद्ध जैसे हालात के बीच नौसेना ने यमन से 439 भारतीयों को निर्देशित मिसाइल विध्वंसक आईएनएस मुंबई पोत से निकाला. अभियान राहत के तहत इस जंगी जहाज को अदन बंदरगाह के ठीक बाहर खडा रखा गया क्योंकि अदन में भारी गोलेबारी की खबर है. वहां सउदी अरब नीत गठबंधन हुती विद्रोहियों का मुकाबला कर रहा है जो शहर पर कब्जे की कोशिश कर रहे हैं.

नौसेना ने बताया कि भारतीय अधिकारियों ने छोटी नौकाओं को काम में लगाया जिसने एक बार में 30 से 35 लोगों को बंदरगाह से आईएनएस मुंबई पोत पर पहुंचाया. नौसेना के एक अधिकारी ने बताया, अदन में बेहद कठिन हालात हैं…भारतीय नौसना जहाज मुंबई के जरिए फंसे हुए भारतीयों को निकाला गया. निकाले गए लोगों में एक गर्भवती महिला भी है जिसकी नौसेना के अधिकारी देखभाल कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें