सरकार अपना रही है ‘जवाब से भागने की नीति’ : राजनाथ

नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार ने भ्रष्टाचार और पाकिस्तान एवं चीन द्वारा भारतीय सीमा का उल्लंघन करने के मामलों में जवाब से बचने के लिए ‘जवाब से भागने की नीति’ अपनायी है. राजनाथ ने भाजपा के शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक में कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2013 4:33 PM

नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार ने भ्रष्टाचार और पाकिस्तान एवं चीन द्वारा भारतीय सीमा का उल्लंघन करने के मामलों में जवाब से बचने के लिए ‘जवाब से भागने की नीति’ अपनायी है.

राजनाथ ने भाजपा के शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक में कहा कि जब कभी भी भ्रष्टाचार या पाकिस्तान एवं चीन द्वारा हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा पर हमले का मुद्दा आता है तो सरकार संसद में उचित जवाब नहीं देती. सरकार ने ‘जवाब से भागने की नीति’ अपना रखी है.

उन्होंने कहा कि भाजपा इन चुनौतियों से सफलतापूर्वक निपटने में सक्षम है और पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों में 272 सीटें जीतने के लक्ष्य से उतरेगी. सरकार बनाने के लिए कम से कम 272 सीटों की आवश्यकता होती है.

भाजपा प्रमुख ने ऐसे समय जब राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था मंदी के दौर से गुजर रही है, पार्टी शासित गुजरात और मध्य प्रदेश को विकास का माडल बताया. राजनाथ ने दावा किया कि गुजरात के विकास की सराहना विदेशी आर्थिक विशेषज्ञ भी कर चुके हैं. मध्य प्रदेश में कृषि की वृद्धि दर देश के किसी भी अन्य राज्य से अधिक है.

उन्होंने कहा कि भाजपा शासित एक अन्य राज्य छत्तीसगढ की भी ‘भ्रष्टाचार मुक्त’ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए सराहना होती है. राजनाथ ने कहा कि जब भाजपा 1999 से 2004 के बीच सत्ता में थी, भारत को ऐसे देश के रुप में देखा जाता था, जो 2020 तक आर्थिक रुप से अत्यधिक शक्तिशाली बन जाएगा लेकिन अब हालात काफी बिगड चुके हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘हम बेहतरीन नहीं हो सकते हैं लेकिन मानवीय संवेदना के साथ हम अच्छा शासन देने में सक्षम हैं. अटल बिहारी वाजपेयी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने गांवों को सडकों से जोडा और विश्वस्तरीय राष्ट्रीय राजमार्ग बनाये.’’ उन्होंने कहा कि वाजपेयी के समय में काफी विकास हुआ था. उन्होंने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखा था.

Next Article

Exit mobile version