सीबी-सीआईडी ने पूर्व कृषि मंत्री कृष्णमूर्ति को गिरफ्तार किया

चेन्नई : तमिलनाडु के पूर्व कृषि मंत्री कृष्णमूर्ति को सीबी-सीआईडी ने इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एस मुथुकुमारस्वामी की कथित खुदकुशी के सिलसिले में गिरफ्तार किया है. मुथुकुमारस्वामी की मौत के 44 दिन बाद कृष्णमूर्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोप है कि मुथुकुमारस्वामी ने कथित तौर पर इसलिए आत्महत्या कर ली थी क्योंकि वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 11:44 AM

चेन्नई : तमिलनाडु के पूर्व कृषि मंत्री कृष्णमूर्ति को सीबी-सीआईडी ने इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एस मुथुकुमारस्वामी की कथित खुदकुशी के सिलसिले में गिरफ्तार किया है. मुथुकुमारस्वामी की मौत के 44 दिन बाद कृष्णमूर्ति को गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोप है कि मुथुकुमारस्वामी ने कथित तौर पर इसलिए आत्महत्या कर ली थी क्योंकि वह सात चालकों की नियुक्ति करने के मामले में मंत्री के दबाव में थे.

सीबी-सीआईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कृष्णमूर्ति को सीबी-सीआईडी के अधिकारियों ने पूछताछ के लिए बुलाया और कल देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारी ने कहा, ‘ आगे और जांच पडताल के लिए उन्हें तिरनेलवेली ले जाया जा रहा है.’

उन्होंने कहा कि विभाग के एक और अधिकारी सेंथिल को भी पूर्व मंत्री के साथ गिरफ्तार किया गया है. मुथुकुमारस्वामी ने 20 फरवरी को एक ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी थी. उनकी मौत के कुछ ही समय बाद पीएमके, कांग्रेस, द्रमुक समेत विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि अधिकारी ने तत्कालीन मंत्री के दबाव के चलते खुदकुशी की है.

विपक्षी दलों ने पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी और मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी. अधिकारी की मौत के बाद उठे राजनीतिक विवाद के चलते अन्नाद्रमुक को कृष्णमूर्ति को प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल से हटाना पडा और उन्हें पार्टी पदों से भी हटा दिया गया.

Next Article

Exit mobile version