अयोध्या यात्रा पर रोक के खिलाफ विहिप का विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली : विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने अयोध्या यात्रा पर रोक लगाने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले के खिलाफ आज यहां विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान विहिप कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए जिसकी वजह से पुलिस को उन्हें तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार छोड़नी पड़ी. प्रदर्शनकारियों ने जंतर मंतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2013 4:38 PM

नई दिल्ली : विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने अयोध्या यात्रा पर रोक लगाने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले के खिलाफ आज यहां विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान विहिप कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए जिसकी वजह से पुलिस को उन्हें तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार छोड़नी पड़ी.

प्रदर्शनकारियों ने जंतर मंतर पर अपने प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पथराव और अवरोधकों को तोड़ने की कोशिश की. पुलिस को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार छोडनी पडी और हल्का लाठी चार्ज करना पडा. प्रदर्शनकारियों ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का एक पुतला भी जलाया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जंतर मंतर पर करीब साढ़े बारह बजे दोपहर में लगभग 400 से 500 प्रदर्शनकारी जुटे. शुरुआत में विरोध प्रदर्शन शांत था लेकिन बाद में उनमें से कुछ लोगों ने अवरोधकों को तोड़ने की कोशिश की और पथराव किया. उन्हें काबू में करने के लिए हमें हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.’’ पुलिस ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने सांप्रदायिक तनाव बढ़ने की आशंका को लेकर विहिप की यात्रा पर रोक लगा दी है. उत्तर प्रदेश प्रशासन ने कल बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए करीब 1,700 लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार लोगों में शीर्ष विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया और अशोक सिंघल शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version