नयी दिल्ली : इनेलो के पूर्व विधायक भरत सिंह की दिल्ली के नजफगढ इलाके में हत्या के एक सप्ताह बाद हत्याकांड में आरोपी प्रमुख साजिशकर्ता उदयवीर उर्फ काले समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली अपराध शाखा ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अपराध शाखा उनके और साथियों की तलाश कर रही है. पिछले रविवार (29 मार्च) को 38 वर्षीय सिंह पर छह से अधिक हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया था. वह नजफगढ में अभिनंदन वाटिका में एक धार्मिक समारोह में शामिल होने गये थे.
हमलावर एक एसयूवी में सवार होकर मौके पर पहुंचे थे. यह गाडी बाद में बुधवार को हरियाणा के खरखौदा में बरामद हुई. इस हत्याकांड में पहले दिन से शक की सुई दो गिरोहों पर थी. एक विकास लगरपुरिया का गिरोह है और दूसरा गिरोह उदयवीर उर्फ काले का है. अभी तक हुई जांच में संकेत मिला है कि दोनों इस काम के लिए मिल गये.
काले के पिता और भाई की कथित तौर पर सिंह और उसके भाई के गिरोह ने हत्या कर दी थी. ऐसा माना जा रहा है कि हाल ही में जेल से छूटे उदयवीर ने सिंह की हत्या के लिए उत्तर प्रदेश से भाडे के हत्यारों की मदद ली थी. दूसरी तरफ लगरपुरिया का सिंह के साथ नजफगढ और द्वारका के बीच 1400 गज के एक भूखंड को लेकर विवाद हुआ था.