आगरा में विस्फोट में दो लोगों की मौत, तीन घायल

आगरा : आगरा के बालूगंज क्षेत्र में दो मंजिला घर में एक विस्फोट होने से दो लडकियों की मौत हो गयी और तीन अन्य लोग घायल हो गये. पुलिस को संदेह है कि यह घटना गैस सिलेंडर के फटने से हुयी है.रकाबगंज पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट बलजीत सिंह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 1:13 PM

आगरा : आगरा के बालूगंज क्षेत्र में दो मंजिला घर में एक विस्फोट होने से दो लडकियों की मौत हो गयी और तीन अन्य लोग घायल हो गये. पुलिस को संदेह है कि यह घटना गैस सिलेंडर के फटने से हुयी है.रकाबगंज पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट बलजीत सिंह के घर में करीब आधी रात को हुआ था. इस घटना के कारण पूरी इमारत ढह गयी और सिंह, उनकी पत्नी इंद्रजीत और तीन बेटियां इसके मलबे में दब गये थे.

पुलिस ने बताया कि सिंह की दो बेटियां, सिमरन (22) और निक्की (19) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पडोसियों ने पहुंचकर सिंह, उनकी पत्नी अैर बेटी नेहा को मलबे से बाहर निकाल लिया.

पुलिस ने बताया कि ऐसा संकेत मिला है कि यह घटना गैस सिलेंडर फटने की वजह से हो सकती है लेकिन जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी. क्षेत्र के आसपास के कई घर इस विस्फोट में क्षतिग्रस्त हो गये.पुलिस बचाव दल, फायर ब्रिगेड, फॉरेंसिक और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गये थे. जिस स्थान पर विस्फोट हुआ है वह पर्यटक परिसर के समीप है.

Next Article

Exit mobile version