12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा में चार माओवादियों ने किया समर्पण

मलकानगिरि (ओडिशा) :मलकानगिरि जिले में चार माओवादियों ने अपने शिविर छोड़कर आज पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया. समझा जाता है कि उनपर अपने आकाओं के आदेश का पालन करने का भारी दबाव था ,जिससे आजिज आकर उन्होंने यह कदम उठाया. मलकानगिरि के पुलिस अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों ने […]

मलकानगिरि (ओडिशा) :मलकानगिरि जिले में चार माओवादियों ने अपने शिविर छोड़कर आज पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया. समझा जाता है कि उनपर अपने आकाओं के आदेश का पालन करने का भारी दबाव था ,जिससे आजिज आकर उन्होंने यह कदम उठाया.

मलकानगिरि के पुलिस अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों ने बीहड़ जंगल से चित्रकोंडा जलाशय तक 60 किलोमीटर का सफर पैदल तय किया और इसके बाद उन्होंने एक नौका के जरिए एक बड़ी नदी पार की और दूसरी ओर आए.

सिंह ने बताया कि उनसे जबरन वसूली, माधव जैसे नेताओं समेत वहां आने वाले माओवादी नेताओं के लिए इंतजामात करने, राशन की व्यवस्था करने और अन्य चीजों के अलावा जगह-जगह से संदेश भेजने जैसे काम कराए जाते थे.

एक माओवादी मुली गोलोरी ने कहा, ‘‘जबरन वसूली के लिए हम पर काफी दबाव बनाया जाता था. हम लोग मुख्यधारा से जुड़ने के लिए एक मौके का इंतजार कर रहे थे.’’ उन्होंने कहा कि गोलोरी के अलावा जिन्होंने समर्पण किया है उनके नाम तिलसू खिलू, कामलू गडनायक और दांबुरु खिलो है. सभी चित्रकोंडा पुलिस थाना अंतर्गत गजालममोरी गांव के रहने वाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें