नक्सल क्षेत्रों में आवासीय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव नहीं

नयी दिल्ली: सरकार ने आज राज्यसभा में कहा कि कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हाईस्कूल स्तर तक आवासीय विद्यालय खोलने का कोई प्रस्ताव नहीं है. मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डॉ. शशि थरुर ने डॉ. भूषण लाल जांगड़े के सवाल के लिखित जवाब में बताया कि इस समय नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हाईस्कूल स्तर तक आवासीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2013 6:21 PM

नयी दिल्ली: सरकार ने आज राज्यसभा में कहा कि कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हाईस्कूल स्तर तक आवासीय विद्यालय खोलने का कोई प्रस्ताव नहीं है. मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डॉ. शशि थरुर ने डॉ. भूषण लाल जांगड़े के सवाल के लिखित जवाब में बताया कि इस समय नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हाईस्कूल स्तर तक आवासीय विद्यालय खोलने का सरकार का कोई विशिष्ट प्रस्ताव नहीं है.

उन्होंने बताया कि मॉडल स्कूल योजना के राज्य क्षेत्र घटक के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के सभी 74 ईबीबी (शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े ब्लॉक) में प्रति ब्लॉक एक मॉडल स्कूल की दर से 74 मॉडल स्कूलों को मंजूरी प्रदान की गई है. मॉडल स्कूल योजना में छात्रवास की सुविधा नहीं है. थरुर ने बताया कि केंद्र सरकार की बालिका छात्रावास निर्माण योजना में देश के शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े इन ब्लॉकों में से प्रत्येक ब्लॉक में 100 बिस्तर वाले बालिका छात्रावास की स्थापना की परिकल्पना की गई है.

Next Article

Exit mobile version